बायपास सड़क पर एसएफसी कर्मी से लूटपाट

जगदीशपुर से सुल्तानगंज जा रहे थे कर्मचारीहबीबपुर थाना क्षेत्र के बायपास पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने जगदीशपुर से सुल्तानगंज ड्यूटी पर जा रहे एसएफसी के कर्मचारी श्रवण कुमार विश्वास के साथ हथियार...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 1 June 2020 11:33 AM
share Share

हबीबपुर थाना क्षेत्र के बायपास पुलिया के पास बाइक सवार बदमाशों ने जगदीशपुर से सुल्तानगंज ड्यूटी पर जा रहे एसएफसी के कर्मचारी श्रवण कुमार विश्वास के साथ हथियार के बल पर लूटपाट की। बदमाशों ने कर्मचारी की बाइक, सोने-हीरे की अंगूठी, बीस हजार नकद और एंपल कंपनी का मोबाइल लूट लिया। घटना के बाद तीनों बदमाश पश्चिम दिशा नाथनगर की ओर भाग गए।

जगदीशपुर थाना क्षेत्र के देसरी गांव के श्रवण कुमार विश्वास ने पुलिस को बताया कि प्रतिदिन की तरह रविवार सुबह करीब नौ बजे घर से सुल्तनगंज जा रहे थे। अमरपुर सड़क से बायपास पुल पर चढ़ते ही नाथनगर की ओर से तीन बाइक सवार बदमाश आए और बाइक रोक दी। दो बदमाश बाइक से उतरकर हथियार दिखाकर लूटपाट शुरू कर दी। हल्ला करने पर गोली मार देने की धमकी दी गई। ढर से वह हल्ला भी नहीं कर सके। लूटपाट के बाद तीनों बदमाश भाग गए। पीड़ित कर्मचारी ने घटना की सूचना थाने को दी। थाना प्रभारी मो. दिलशाद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की जांच लेकिन लुटेरों का कुछ पता नहीं चला। सड़क पर सीसीटीवी नहीं रहने से जांच में परेशानी हुई। थाना प्रभारी ने कहा कि जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। लुटेरों का पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

रेकी के बाद की गई लूटपाट

भागलपुर। पुलिस का कहना है कि लूट के पीछे किसी करीबी की भूमिका संदिग्ध हो सकती है। कर्मचारी का पहले से कोई रेकी कर रहा होगा। लुटेरे बाइक से आए और सीधे कर्मचारी को ही रोककर लूटपाट करने लगे। लुटेरे पेशेवर थे, इसलिए दिनदहाड़े बेखौफ होकर घटना को अंजाम दिया। घटना के समय सड़क पर लोगों का आना-जाना लगा था लेकिन हथियार देखकर लोग रुकने की हिम्मत नहीं जुटा रहे थे।

टावर डंप कर जांच की कोशिश

भागलपुर। नाथनगर बायपास की ओर से आए बदमाशों को किसी ने मोबाइल से कर्मचारी के बारे में सूचना दी होगी। इसलिए पुलिस घटनास्थल समेत कुछ स्थानों का मोबाइल टावर डंप कर जांच करने की कोशिश कर रही है। लुटेरे अगर मोबाइल से बात की होगी तो उसके नंबर का पता चल जाएगा। पुलिस को आशंका है कि घटना में मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के लुटेरे शामिल हो सकते हैं। सभी लुटेरों का चेहरा खुला था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें