फुटबॉल प्रतियोगिता में लैलख की टीम विजयी
कहलगांव, निज प्रतिनिधि। धनौरा पंचायत के चांयटोला कैथपूरा के मध्य विद्यालय के खेल मैदान
धनौरा पंचायत के चांयटोला कैथपूरा के मध्य विद्यालय के खेल मैदान में चल रहे 44वें एसएफसी चैलेंज शील्ड फुटबॉल प्रतियोगिता का चौथा नॉकआउट मैच रविवार को लैलख और डोभी की टीमों के बीच खेला गया। जिसमें लैलख की टीम 1-0 से विजयी हुई। खेल के प्रथम हाफ में दोनों टीमों में से कोई टीम गोल नहीं कर पायी। खेल के दूसरे हाफ के 44वें मिनट में लैलख के आठ नंबर जर्सी में खेल रहे खिलाड़ी सौरभ कुमार ने निर्णायक गोल दागकर अपने टीम को बढ़त दिला दी। जो अंत तक कायम रहा। डोभी की टीम अंत तक कोई गोल नहीं कर पायी। रेफरी की भूमिका में रामानंद, उदय और रॉकी थे। मैच देखने के लिए सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।