Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSevere Water Crisis in Narganjo Village Amidst Heatwave Locals Demand Action

जमुई : झाझा के नारगंजो गांव में पेयजल संकट, नल-जल योजना ठप

झाझा प्रखंड के बलियाडीह पंचायत के नारगंजो गांव में गर्मी के बीच पेयजल संकट बढ़ गया है। नल-जल योजना के मोटर के खराब होने से पानी की समस्या उत्पन्न हो गई है। ग्रामीणों ने कई बार अभियंता से संपर्क किया,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 06:16 PM
share Share
Follow Us on
जमुई :  झाझा के नारगंजो गांव में पेयजल संकट, नल-जल योजना ठप

झाझा, नगर संवाददाता: झाझा प्रखंड अंतर्गत बलियाडीह पंचायत के नारगंजो गांव वार्ड संख्या-13 में इन दिनों भीषण गर्मी के बीच ग्रामीण पेयजल संकट से जूझ रहे हैं। नल-जल योजना के तहत लगाए गए मोटर के खराब हो जाने से लोगों को पानी की भारी समस्या हो गई है। ग्रामीणों ने बताया कि बार-बार सूचना देने के बावजूद स्थानीय कनीय अभियंता सद्दाम हुसैन ने अब तक कोई पहल नहीं की है। मोटर के अलावा पाइपलाइन भी कई जगहों पर फटी हुई है, जिससे पानी ग्रामीणों के घरों तक नहीं पहुंच पा रहा है। यह समस्या ऐसे समय में सामने आई है जब जिलाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि गर्मी के मौसम में प्रत्येक वार्ड में पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए और खराब चापा कल या नल-जल व्यवस्था की शिकायत मिलने पर तत्काल मरम्मती टीम भेजी जाए।

मालूम हो कि बीते 29 अप्रैल को जमुई जिला पदाधिकारी श्रीमती अभिलाषा शर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय परिसर में अवस्थित जिला अधिकारी कार्यालय प्रकोष्ठ में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के पदाधिकारी संघ समीक्षा बैठक संपन्न हुई थी। बैठक में पीएचईडी विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि बढ़ती गर्मी के प्रकोप से बचाव एवं उपाय के मद्देनजर नल जल योजना किसी भी हालत में प्रभावित नहीं होने दें। तीन दिन से अधिक नल जल योजना प्रभावित रहने पर संबंधित कार्य अभियंता एवं सहायक अभियंता पर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही नल जल की सभी योजनाओं के वाटर सोर्स का अभियान चला कर जांच सुनिश्चित करें। इस अवसर पर विभाग के तमाम अभियंता उपस्थित हुए थे। जगन राणा, बालदेव मोहाली, रानी देवी, मीरा देवी, संजू देवी, दुखनी देवी, चिंटू कुमार, मुकेश कुमार, बासुदेव कुमार एवं मुकेश यादव समेत कई ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि संबंधित अभियंता को कई बार फोन किया गया, लेकिन उन्होंने कोई संज्ञान नहीं लिया। ग्रामीणों ने मांग की है कि डीएम जमुई के निर्देशों का पालन करते हुए शीघ्र इस समस्या का समाधान किया जाए और लापरवाही बरतने वाले अभियंता के विरुद्ध कार्रवाई हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें