Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSetup Exam for Intermediate Students Begins in Kursakanta

अररिया: इंटरमीडिएट की जांच परीक्षा आज से शुरू

कुर्साकांटा में इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाय कोटि के विद्यार्थियों की जांच परीक्षा सोमवार से शुरू हो रही है। यह परीक्षा 11 से 18 नवंबर तक होगी, जिसमें दोनों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 10 Nov 2024 05:41 PM
share Share

कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले नियमित, स्वतंत्र एवं क्वालिफाय कोटि के विद्यार्थी की जांच परीक्षा सोमवार से शुरु हो रही है। इसके लिए स्कूल कॉलेज में सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। केएन इंटर कॉलेज कुर्साकांटा के प्राचार्य प्रो अजय कुमार झा ने बताया कि इस बार बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित वार्षिक परीक्षा की तरह ही सेंटअप की सैद्धांतिक परीक्षा ली जाएगी। सैद्धांतिक परीक्षा 11 से 18 नवंबर तक होगी। परीक्षा दोनों पाली में ली जाएगी। पहली पाली की परीक्षा साढ़े नौ बजे सुबह से पौने एक बजे तक होगी। जबकि दूसरी पाली की परीक्षा दो बजे अपराह्न से सबा पांच बजे अपराह्न तक होगी। परीक्षा शुरु होने से पहले पंद्रह मिनट अभ्यर्थियों को प्रश्नों को पढ़ने और उसे समझने के लिए दिए जाएंगे। इस दौरान विद्यार्थी प्रश्नों का हल नहीं कर सकेंगे। सबा नौ बजे के बाद विद्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। सेंटअप परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राएं ही वार्षिक परीक्षा में शामिल हो सकेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें