Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsServer Failure Causes Delays in Patient Registration at Mayaganj Hospital

दोपहर तक फिर फेल रहा रजिस्ट्रेशन का सर्वर, मरीज परेशान

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में एक बार फिर ओपीडी रजिस्ट्रेशन का सर्वर फेल हो गया। मरीजों को मैनुअल पर्ची काटने में समय लगा। पहले भी इसी समस्या के चलते 24 फरवरी को पर्ची हाथ से काटनी पड़ी थी। अस्पताल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 28 Feb 2025 04:40 AM
share Share
Follow Us on
दोपहर तक फिर फेल रहा रजिस्ट्रेशन का सर्वर, मरीज परेशान

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल की ओपीडी में रजिस्ट्रेशन का सर्वर एक बार फिर गुरुवार को दोपहर तक फेल रहा। इससे ओपीडी में इलाज को पहुंचे मरीजों का चिट्ठा कंप्यूटर के बजाय हाथ से काटा गया। जिससे रजिस्ट्रेशन कराने में मरीजों के पसीने निकल गये। गौरतलब हो कि 24 फरवरी को भी ओपीडी में सर्वर फेल होने के कारण मरीजों की पर्ची हाथ से काटनी पड़ी थी। वहीं गुरुवार की सुबह से ही सर्वर डाउन रहा तो अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की भीड़ को देखते हुए तत्काल ही मैनुअन पर्ची काटने की व्यवस्था शुरू करा दी। मैनुअल पर्ची काटने में वक्त लगने लगा तो रजिस्ट्रेशन काउंटर के बाहर मरीजों की भीड़ भड़ने लगी। दोपहर करीब 12 बजे तक यही स्थिति रही। इसके बाद सर्वर सही हुआ तो मरीजों का रजिस्ट्रेशन कंप्यूटराइज्ड होने लगा। इसके बाद मरीजों को पर्ची कटाने में राहत मिलने लगी। वहीं इस बाबत मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने कहा कि सर्वर संबंधी दिक्कत के कारण करीब तीन घंटे तक मैनुअल रजिस्ट्रेशन होने से मरीजों को नंबर लगाने के लिए कुछ इंतजार करना पड़ा। लेकिन दोपहर बाद व्यवस्था ठीक हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें