दो बाइक की सीधी भिड़ंत में एक की मौत, तीन घायल
पीरपैंती में शनिवार की शाम बाराहाट मुख्य मार्ग पर दो बाइक की सीधी टक्कर हो गई। हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए। सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें भागलपुर रेफर...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 15 Dec 2024 01:45 AM
पीरपैंती निज प्रतिनिधि। पीरपैंती बाराहाट मुख्य मार्ग पर पसाईचक सीमानपुर मोड़ के पास शनिवार की शाम दो बाइकमें सीधी टक्कर हो गई। हादसे में दोनों बाइक पर सवार चार लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। राहगीरों और डायल 112 की मदद से सभी घायलों को रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां राहुल महलदार निवासी ओलापुर, दुलदुलिया निवासी मुकेश कुमार, ऋतिक और प्रहलाद दास पसाईचक के सिर भी गहरा जख्म है। इलाज कर रहे डॉ. कृष्णा ने बताया कि चारों को भागलपुर रेफर कर दिया गया। वहीं मायागंज अस्पताल ले जाते समय प्रहलाद दास की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।