जमुई। स्कूल से अनिधिकृत रूप से गायब रहने पर शिक्षक से स्पष्टीकरण
चकाई,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय कोरिया के प्रभारी एच एम के विद्यालय
चकाई,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के नवीन प्राथमिक विद्यालय कोरिया के प्रभारी एच एम के विद्यालय से अनिधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने को लेकर डीपीओ स्थापना पारस कुमार द्वारा स्पष्टीकरण मांगा गया है। स्पष्टीकरण के लिए जारी पत्र में कहा गया है कि उपर्युक्त संदर्भ में अंकित करना है कि माननीय मंत्री, विज्ञान एवं प्रौधोगिकी विभाग, बिहार सरकार द्वारा नवीन प्राथमिक विद्यालय कोरिया का निरीक्षण किया गया। उक्त निरीक्षण के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी महोदय को प्राप्त निदेश के आलोक में अंकित करना है कि आप विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर विद्यालय से चले जाते है। यह मामला बेहद गंभीर प्रतीत होता है। आपकी उपस्थिति की ई शिक्षाकोष से भी जांच की गयी। जांच में 5दिसंबर 2024को लॉग आउट फोटो नहीं ,16 एवं 17दिसंबर को नो लीव, 19दिसंबर को फोटो से फोटो तथा 23दिसंबर को नो लीव दर्ज है। जो दर्शाता है कि आप वरीय पदाधिकारी के आदेश की अवहेलना एवं शिक्षा व्यवस्था के साथ धोखाधड़ी कर रहे है। गैर जिम्मेदाराना तरीके से कार्य करने के लिए क्यों नहीं आपको निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई संचालित की जाय। आप अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के 24 घंटे के अंदर अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में विद्यालय अवधि उपरांत स्वंय उपस्थिति होकर समर्पित करना सुनिश्चित करें। स्पष्टीकरण पर अंतिम निर्णय आने तक 05.12.2024 एवं 19.12.2024 को वेतन स्थगित किया जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।