बांका : सड़क हादसे में युवक जख्मी
बांका। हिटी बाराहाट थाना क्षेत्र में बुधवार को बाइक हादसे में दो युवक गंभीर
बांका। हिटी बाराहाट थाना क्षेत्र में बुधवार को बाइक हादसे में दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसमें एक को रेफर किया गया। घटना ग्रामीण पथ महुआ की है। जख्मी में शामिल अक्षय कुमार (20 वर्ष) , पिता सकल यादव, ग्राम महुआ को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट से बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया है, जबकि दूसरा जख्मी प्रदीप कुमार, पिता रणजीत यादव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना पर स्थानीय बाराहाट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों जख्मी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाराहाट में भर्ती कराया था। बताया जाता है कि दोनों युवक बाइक से जा रहा था बाइक का आनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें दोनों घायल हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।