Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSerious Accident in Khagaria Three Youths Injured in Head-On Motorcycle Collision

खगड़िया : दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल, एक रेफर

खगड़िया के अलौली थाना क्षेत्र में शुंभा चौक के पास दो बाइकों की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में घनश्याम कुमार, रणवीर कुमार और मिथुन कुमार शामिल हैं। घनश्याम के अनुसार, तेज...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 20 Feb 2025 06:26 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल, एक रेफर

खगड़िया। जिले के अलौली थाना क्षेत्र के शुंभा चौक के समीप गुरुवार को दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में एक तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसकी पहचान गंगौर थाना क्षेत्र के जिले के धुसमुरी विशनपुर गांव निवासी घनश्याम कुमार, भागलपुर जिले के बिहपुर थाना क्षेत्र के अरसंडी गांव निवासी रणवीर कुमार व मिथुन कुमार के रूप में की गई। घायल घनश्याम कुमार ने बताया कि विशनपुर से शुम्भा जाने के क्रम में चौक के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने ठोकर मार दी। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित हो जाने से उस पर तीनों युवक सड़क पर फेंका गया। घटना में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गई। वहीं तीनों घायलों को स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं सदर अस्पताल में डॉक्टर द्वारा प्राथमिक इलाज के बाद गंभीर रूप से घायल मिथुन कुमार की हालत गंभीर देख हाईयर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें