फिर एंटी रैंगिग कमेटी की हुई बैठक, एनएमसी को भेजी गई रिपोर्ट
- जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में रैंगिंग किए जाने का मामला - रैगिंग के
भागलपुर, वरीय संवाददाता रैगिंग के नाम पर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के सीनियर छात्रों द्वारा अपने जूनियरों के साथ किये गये अमानवीय एवं अश्लील दुर्व्यवहार को लेकर शनिवार को एक बार फिर से एंटी रैगिंग कमेटी की बैठक हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि छात्रों द्वारा सिर मुडाकर मुर्गा बनाने व अभद्र व्यवहार करने व छात्राओं को 11 सीनियर छात्रों द्वारा भेजे गये अश्लील व्हाट्सअप मैसेज के सबूत को एनएमसी (नेशनल मेडिकल काउंसिल) को भेजने का सुझाव दिया। बैठक के बाद जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि एमबीबीएस के 2023 बैच के छात्रों द्वारा एमबीबीएस के नए बैच के साथ छात्रों के साथ किए गये अमानवीय एवं अश्लील व्यवहार को लेकर पीड़ित छात्रों ने जो भी सबूत उपलब्ध कराए थे, उसे सच मानते हुए एनएमसी को भेज दिया गया है। अब दोषी छात्रों के साथ क्या कार्रवाई करना है, इसका निर्णय एनएमसी को ही लेना है। हालांकि बैठक में शामिल एक एचओडी ने कहा कि शुक्रवार की बैठक में ही सबूत को पर्याप्त मानते हुए दोषी छात्रों का सेमेस्टर डिबार करने का सुझाव एंटी रैगिंग कमेटी के अधिकांश सदस्यों ने दिया था। इस मामले में दोषी छात्रों के खिलाफ कॉलेज स्तर से ही कार्रवाई करते हुए इसकी रिपोर्ट अगर एनएमसी को भेजी जाती तो बेहतर होता।
छात्रों का सिर मुड़ाकर बनाया था मुर्गा, 11 सीनियरों ने छात्राओं को भेजा था अश्लील मैसेज
गौरतलब हो कि एमबीबीएस 2024-29 में अब तक 55 छात्र प्रवेश ले चुके हैं। बीते दिनों (आठ दिन पहले) मेडिकल कॉलेज परिसर में इनके साथ रैगिंग हुई थी। इस दौरान एमबीबीएस 2023 बैच के छात्रों ने न केवल कई छात्रों का सिर मुड़वा दिया था, बल्कि उन्हें मुर्गा तक बना दिया था। विरोध करने पर गाली देते हुए उन्हें औकात में रहने की चेतावनी दी गई थी। हद तो ये हो गई कि इनमें से कुछ एमबीबीएस छात्राओं का मोबाइल नंबर लेकर उनके व्हाट्सअप पर 11 सीनियर छात्रों ने अश्लील मैसेज तक भेज दिए थे। इसकी शिकायत एमबीबीएस के पीड़ित छात्रों ने सबूत के साथ एनएमसी को इ-मेल करके शिकायत कर दिया था। एनएमसी द्वारा कॉलेज के प्राचार्य को इ-मेल भेजकर इस मामले में कार्रवाई करने व इसकी रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।