Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSeminar on Jan Nayak Karpoori Thakur Pioneer of Unity and Harmony Held in Bhagalpur

समरसता एवं सामंजस्य के पुरोधा थे जननायक कर्पूरी ठाकुर

खाटू श्याम मंदिर में संगोष्ठी का किया गया आयोजन जिप अध्यक्ष, मेयर आदि ने किया

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता। सामाजिक संस्था कैंप बिहार की ओर से मंदरोजा स्थित खाटू श्याम मंदिर में शुक्रवार को ‘जन नायक कर्पूरी ठाकुर : समरसता एवं सामंजस्य के पुरोधा विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्धघाटन जिप अध्यक्ष मिथुन कुमार, महापौर डॉ. बसुंधरा लाल, जिप उपाध्यक्ष प्रणव कुमार, कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संतोष सिंह, राजीवकांत मिश्रा, चैंबर अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, कैंप बिहार की संयोजक डॉ. प्रीति शेखर, रामगोपाल पोद्दार, नभय चौधरी, नीलेश कोटरीवाल, अशोक भिवानीवाला ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार व लेखक संतोष सिंह ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर का व्यक्तित्व आजादी, समाजवाद और किसान आंदोलन से उपजा था। बिहार के उप मुख्यमंत्री सह शिक्षा मंत्री तथा दो बार अल्प समय के लिए मुख्यमंत्री रहे कर्पूरी ठाकुर ने ही अति पिछड़ा, पिछड़ा, महिलाओं व गरीब सवर्णों को कुल 26 प्रतिशत आरक्षण देकर, वृद्धजन पेंशन की आधारशिला रखकर, स्थानीय व मातृ भाषा को महत्व देकर असाधारण कार्य करने का साहस किया। आज आरक्षण में कोटा के अंदर कोटा की बात चहुंओर गूंज रही है जिसकी वकालत भी कर्पूरी जी ने ही की थी। मैट्रिक परीक्षा में अंग्रेजी की अनिवार्यता खत्म करने जैसा साहसिक निर्णय लेकर कर्पूरी ठाकुर ने सबको चौंका दिया।

संयोजक डॉ. प्रीति शेखर ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर एकलौते नेता रहे जिन्हें बिहार में मुख्यमंत्री के अल्प कार्यकाल के लिए नहीं जाना जाता है बल्कि इस अल्प समय में बड़ा प्रभाव डालने के लिए जाना जाता है। कर्पूरी समाजवादी नींव के ऐसे पत्थर हैं जिन्हें देखा तो नहीं जा सकता परन्तु उसपर समाजवाद की पूरी इमारत खड़ी है।

अतिथियों का स्वागत कैंप बिहार के सदस्य मनीष मिश्रा, विकास सिंह, जुगल सिंह, दीपक केडिया, सूरज शर्मा, सुनील मालाकार, गुंजन कुमार, बबलू राय आदि ने अंगवस्त्र एवं पुष्प गुच्छ प्रदान कर किया। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मनीष मिश्रा ने किया। मौके पर डॉ. वीणा यादव, मृणाल शेखर, प्रशांत विक्रम, अभय वर्मन, रोहित झुनझुनवाला, रमन कर्ण, बालकृष्ण मोयल, राहुल तोमर आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें