Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरselect 53 student in ncc in high school tulsipur

एनसीसी प्रतियोगिता में 53 छात्रों का हुआ चयन

सोमवार को प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर यमुनिया में एनसीसी में शामिल होने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग...

हिन्दुस्तान टीम भागलपुरTue, 7 May 2019 01:40 AM
share Share

सोमवार को प्रखंड के आदर्श उच्च विद्यालय तुलसीपुर यमुनिया में एनसीसी में शामिल होने के लिए एक प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इसमें 150 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यह प्रतियोगिता फॉर बिहार बटालियन एनसीसी भागलपुर के द्वारा आयोजित की गई।

बटालियन टीम में शामिल नायब सूबेदार दलवीर सिंह एवं हवलदार कुलदीप सिंह, राम प्रसाद गुरुंग तथा एएनओ सह विद्यालय के प्राचार्य जयशंकर प्रसाद के नेतृत्व में प्रतियोगिता आयोजन हुई। प्रतियोगिता में शामिल छात्र को एक किमी दौड़, 20 बार डिप्स व सेटअप कराया गया। इसमें 35 छात्र व 18 छात्रा सफल हुए। सभी सफल छात्र-छात्राओं का एनसीसी कैडेट के लिए चयन किया गया। विद्यालय के प्राचार्य ने बताया कि सभी चयनित छात्रों को दो वर्षों तक एनसीसी कराया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें