Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSecurity Supervisor at Mayaganj Hospital Removed Amidst Health Managers Protest

मायागंज अस्पताल से हटा सिक्युरिटी सुपरवाइजर, लिखित आदेश का पता नहीं

भागलपुर के मायागंज अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी के सिक्युरिटी सुपरवाइजर को अस्पताल के हेल्थ मैनेजरों के विरोध के बाद हटा दिया गया है। एजेंसी ने उन्हें जवाहर लाल नेहरू...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 6 Dec 2024 01:06 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता मायागंज अस्पताल में मरीजों की सुरक्षा का जिम्मा संभालने वाली एजेंसी के सिक्युरिटी सुपरवाइजर के खिलाफ अस्पताल के हेल्थ मैनेजरों ने बुधवार को मोर्चा खोला तो गुरुवार को एजेंसी बैकफुट पर आ गई। गुरुवार को एजेंसी की तरफ से गठित टीम ने मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. केके सिन्हा से मुलाकात की और अधीक्षक को बताया कि सिक्युरिटी सुरवाइजर को मायागंज अस्पताल से हटाकर जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।

हालांकि इस बाबत लिखित आदेश एजेंसी द्वारा जारी न किए जाने पर हेल्थ मैनेजरों ने टीम के समक्ष ऐतराज जताया तो टीम ने बताया कि हटाने संबंधी पत्र भी जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। अस्पताल अधीक्षक ने बताया कि एजेंसी ने उनके आदेश को लेकर क्या कार्रवाई की है, इसकी लिखित रिपोर्ट तलब की गई है। अगर आनाकानी की तो अब एजेंसी के खिलाफ शासन को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें