हंगामा के दौरान सुरक्षाकर्मियों की लापरवाही पर बिफरे अधीक्षक, सुनाई खरीखोटी
कहा-डॉक्टर पिट रहे थे और सुरक्षाकर्मी आराम फरमा रहा था परिजनों द्वारा डॉक्टरों से मारपीट
भागलपुर, वरीय संवाददाता। सुरक्षा एजेंसी के सुपरवाइजर चंचल शुक्ला को फिर से मायागंज अस्पताल में तैनात करने व अस्पताल में मिले आवास से न निकाले जाने की मांग को लेकर अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने अस्पताल अधीक्षक से बात की। सामने सुरक्षाकर्मियों को पाया तो अस्पताल में सुरक्षा को लेकर सुरक्षाकर्मियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही को लेकर वे बिफर गये। बोले कि शुक्रवार की रात में माायगंज अस्पताल के इमरजेंसी में इंटर्न चिकित्सक से लेकर पुलिसकर्मी तक को तीमारदार पीट रहे थे और सुरक्षाकर्मी कुर्सी पर बैठकर आराम फरमा रहा था। इसी तरह दस नवंबर को लंग्स कैंसर महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में तैनात दो पीजी छात्रों के साथ परिजनों ने दुर्व्यवहार करते हुए जमकर हंगामा किया था और वहां पर तैनात सुरक्षाकर्मी तमाशबीन बना हुआ था। वहीं बीते दिनों एक सुरक्षाकर्मी ने मरीज को मोबाइल चुराया तो इसकी शिकायत करने पर उल्टे सिक्युरिटी सुपरवाइजर ही हॉस्पिटल मैनेजर से दुर्व्यवहार किया। अब अगर एजेंसी ने उसका ट्रांसफर किया है तो वे कुछ नहीं कर सकते हैं। वहीं आवास से न निकालने के मुद्दे पर अधीक्षक बोले कि वे इसपर वार्ता करेंगे, जैसा निर्णय होगा वैसा किया जाएगा। लेकिन न निकाले जाने का ठोस आश्वासन वे नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि सुरक्षाकर्मी ही अगर मरीज व डॉक्टर आदि की सुरक्षा नहीं करेंगे तो फिर सुरक्षा एजेंसी का क्या काम है। अगर ऐसी लापरवाही मिलती है तो वे सीधे एजेंसी के ही खिलाफ एक्शन लेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।