Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSecond Phase of Counseling for Paramedical and Nursing Institutes Begins in Bhagalpur

रफ्तार बढ़ी, दूसरे दिन 63 अभ्यर्थियों की हुई काउंसिलिंग

भागलपुर में नर्सिंग और पैरा मेडिकल संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का दूसरा चरण शुरू हो गया है। पहले दिन 40 और दूसरे दिन 63 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हुई। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में ए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 11 Jan 2025 01:25 AM
share Share
Follow Us on

भागलपुर, वरीय संवाददाता भागलपुर समेत पूर्वी बिहार, कोसी-सीमांचल के करीब एक दर्जन पैरा मेडिकल एवं नर्सिंग संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग का दूसरा चरण गुरुवार से शुरू हो चुका है। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में पहले दिन काउंसिलिंग की रफ्तार इतनी धीमी रही कि 40 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो सकी। शुक्रवार को रफ्तार बढ़ी तो शाम पांच बजे तक कुल 63 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो गई। जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश कुमार ने बताया कि नर्सिंग ए ग्रेड व बी ग्रेड के अलावा टेक्नीशियन के हरेक पद के लिए काउंसिलिंग चल रही है। इस काउंसिलिंग में भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर समेत करीब एक दर्जन नर्सिंग स्कूल एवं पैरा मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थियों का जुटान है। दो दिन में कुल 103 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग हो चुकी है। 12 जनवरी तक दूसरे चरण की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी कर लेनी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें