Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSDM Sanjay Kumar Singh Conducts Surprise Inspection of Ration Shops to Ensure Transparency

सुपौल : सही वजन में लाभुकों को दी जाए अनाज

एसडीएम संजय कुमार सिंह ने कई जन वितरण प्रणाली दुकानों का औचक निरीक्षण किया। विक्रेताओं के रजिस्टर, स्टॉक और इलेक्ट्रॉनिक तराजू की जांच की गई। अनाज की सही मात्रा सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 04:57 PM
share Share
Follow Us on

निर्मली । एक संवाददाता प्रखण्ड क्षेत्र के कई जन वितरण प्रणाली दुकानों का एसडीएम संजय कुमार सिंह ने शनिवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान विक्रेताओं की रजिस्टर, स्टॉक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू सहित अन्य सामानों की जांच की। इस दौरान सही वजन में लोगों को अनाज उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि सभी दुकानदारों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है। किसी प्रकार की कालाबाजारी या अन्य शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। अनियमितताओं पर संबंधित विक्रेताओं से प्राप्त स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। श्री कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि जन वितरण प्रणाली दुकान में पारदर्शिता और अनुशासन बनाए रखना आवश्यक है। अगर कोई दोषी पाया गया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें