Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSchool Infrastructure Improvement Training for School Education Committees in Bhagalpur

विद्यालय शिक्षा समिति की बढ़ेगी जिम्मेदारी, करनी होगी विशेष मॉनिटरिंग

फोटो भी है..... वीएसएस सदस्य व प्रधानाध्यापकों का तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण शुरू

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
विद्यालय शिक्षा समिति की बढ़ेगी जिम्मेदारी, करनी होगी विशेष मॉनिटरिंग

भागलपुर, वरीय संवाददाता। जिले के स्कूल अब चकाचक दिखेंगे जबकि आधारभूत संरचना समेत बच्चों के नामांकन की भी निगरानी की जाएगी। इसको लेकर जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालय में शिक्षा विभाग की ओर से विद्यालय शिक्षा समिति (वीएसएस) का गठन किया गया है। इसका उद्देश्य स्कूलों के बेहतर संचालन में मदद करना है। विभागीय निर्देश के तहत जिले के सभी प्राथमिक व मध्य विद्यालयों की 1662 विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों के साथ-साथ उनके प्रधानाध्यापकों को भी तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण के दौरान समिति के सदस्यों को विद्यालय सुंदरीकरण, एमडीएम बनाने में सावधानी, बच्चों का नामांकन, विद्यालय की आधारभूत संरचना और विकास की योजना तैयार करने तथा राशि खर्च की देखरेख करने सहित अन्य कार्यों की जानकारी दी जा रही है। जिला शिक्षा विभाग के अनुसार प्रशिक्षण लेने वालों में विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष, सचिव, तीन सदस्य तथा प्रधानाध्यापक समेत कुल सात लोगों को शामिल होने का निर्देश दिया गया है। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (एसएसए) नितेश कुमार ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश जारी किया है। डीपीओ ने इस तीन दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण में सभी विद्यालय शिक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय रूप से प्रशिक्षण दिलाने को कहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें