जमुई: अब समाहरणालय में स्नेहीजनों को मिलेगा आरओ का स्वच्छ जल
जमुई में, जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा के सामाजिक कार्यों से प्रेरित होकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने कलेक्ट्रेट को नया रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) सिस्टम भेंट किया। इस आरओ सिस्टम की स्थापना के बाद, स्थानीय लोगों...
जमुई। जिला कलेक्टर अभिलाषा शर्मा के सामाजिक सोच और हितकारी कार्य से प्रभावित होकर स्थानीय स्टेट बैंक आफ इंडिया की मुख्य शाखा ने जमुई कलेक्ट्रेट को यूरो का नया रिवर्स ऑस्मोसिस (आरओ) सिस्टम भेंट किया। यह जल शोधक संयंत्र चालू हो गया है। आरओ के अधिष्ठापित हो जाने के बाद समाहरणालय के स्नेहीजनों को स्वच्छ पेयजल मिलने लगा है। मुख्य प्रबंधक मलय सौरभ ने इस आशय की जानकारी देते हुए कहा कि समाहरणालय से सरोकार रखने वाले लोगों के लिए बैंक की तरफ से आरओ सिस्टम लगया गया है। उन्होंने आगे कहा कि हमारी धरती के भीतर का पानी दूषित हो चुका है। इसके चलते हमें तरह-तरह की बीमारियां लग जा रही हैं। स्नेहीजनों के सेहत को संभालने के लिए स्वच्छ पेय जल की जरुरत है ताकि लोग साफ पानी पी सकें। श्री सौरभ ने " जल ही जीवन है " की आदर्श पंक्ति का बखान करते हुए कहा कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया जन सेवा को देव सेवा मानती है। इसी सेवा भाव से प्रेरित होकर जमुई समाहरणालय को जल शोधक संयंत्र का तोहफा दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।