सुपौल: करजाइन में संतमत सत्संग के वार्षिक अधिवेशन को लेकर तैयारियां पूरी
राघोपुर में डुमरी चौक के पास संतमत सत्संग का वार्षिक अधिवेशन बुधवार से शुरू होगा। आयोजकों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, जिसमें पूजा पंडाल को सजाया गया है। स्वामी वेदानंदजी महाराज के सानिध्य में...
राघोपुर, एक संवाददाता। डुमरी चौक से करीब आधा किमी पूरब एक मैदान में संतमत सत्संग के वार्षिक अधिवेशन को लेकर दो दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ बुधवार को होगा। इसको लेकर मंगलवार देर शाम तक लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। आयोजनकर्ताओं ने बताया कि दो दिवसीय वार्षिक अधिवेशन को लेकर संतमत के वरिष्ठ आचार्य पूज्यपाद स्वामी वेदानंदजी महाराज के सानिध्य में कथावचन के अलावा महाप्रसाद, भंडारा कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। वहीं पेयजल, शौचालय, भोजन सहित अन्य व्यवस्था की पूरी कर ली गई है। इधर कार्यक्रम को लेकर सत्संग प्रेमियों के बीच उत्साह दिख रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।