अतिथि शिक्षक से हटाये गये, अब बने भौतिकी के शिक्षक
भागलपुर के संतोष कुमार झा, जो पहले अतिथि शिक्षक थे, अब भौतिकी के शिक्षक बन गये हैं। उन्हें सरकारी नौकरी मिली है, जिससे वह बहुत खुश हैं। उन्होंने बताया कि अगर वह सफल नहीं होते, तो उम्र के कारण शिक्षक...
भागलपुर, वरीय संवाददाता अतिथि शिक्षक से हटाये गये, अब भौतिकी के शिक्षक बन गये। दरअसल, उर्दू बाजार के लॉज में रहकर पढ़ाई करने वाले मुंगेर जिले के परसंडो गांव के संतोष कुमार झा का चयन प्लस टू के भौतिकी के शिक्षक के रूप में हुआ है। उम्र के अंतिम पड़ाव पर उन्हें सरकारी नौकरी मिली है। इससे वह काफी खुश हैं। संतोष ने बताया कि वह पहले भागलपुर जिला शिक्षा विभाग में फिजिक्स के अतिथि शिक्षक के रूप में कार्य कर रहे थे। लेकिन सरकार द्वारा अतिथि शिक्षक को हटाए जाने के बाद वह निराश हो गये थे। आर्थिक के साथ-साथ मानसिक परेशानी बढ़ गयी थी। उन्होंने बताया कि अगर इस बार सफल नहीं होते तो उम्र शिक्षक भर्ती के लिए खत्म हो जाती। लेकिन मेहनत व भगवान पर विश्वास के कारण उनका सलेक्शन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।