सफाई कर्मी तीसरी बार हड़ताल पर, उपसमाहर्ता के गाड़ी को घेरा
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। नगर परिषद में सफाई कार्य संभाल रहे सफाई एजेंसी के सफाई
नगर परिषद में सफाई कार्य संभाल रहे सफाई एजेंसी के सफाई कर्मी, सफाई एजेंसी के वादाखिलाफी के खिलाफ दो बार हुए समझौता के बाद तीसरी बार फिर अपने मांगों के समर्थन में हड़ताल पर चले गए। सफाईकर्मी बकाए भुगतान और नियमानुकूल ईपीएफ खाते में राशि समय पर जमा नहीं होने पर नगर परिषद क्षेत्र के सभी 28 वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और कूड़ा उठाव का कार्य शनिवार से बाधित कर दिया। वहीं मुरली पहाड़ सर्वेक्षण करने के पूर्व वरीय उपसमाहर्ता, सामान्य शाखा नगर परिषद कार्यालय पहुंचे। सूचना मिलते ही हड़ताली सफाईकर्मी नगर परिषद पहुंच गए और सर्वेक्षण के लिए निकल रहे उपसमाहर्ता के गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया और बकाए मजदूरी भुगतान कराने की आग्रह करने लगे। उपसमाहर्ता ने मौके पर मौजूद कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार को अति शीघ्र समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने बताया कि सफाई कर्मी का अक्टूबर माह तक भुगतान नगर परिषद कार्यालय द्वारा निर्गत कर दिया गया है। लेकिन सफाई एजेंसी के लापरवाही के कारण मासिक वेतन का भुगतान सफाई एजेंसी के द्वारा नहीं किया गया है। सफाई एजेंसी संचालक को सोमवार को कार्यालय बुलाया गया है। सोमवार को दोनों पक्षों के बीच समझौता कराकर बकाए मासिक वेतन का भुगतान करा दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।