सहरसा: आज से शुरू हो सकता है एमसीएच
सहरसा में एमसीएच अस्पताल सोमवार से शुरू होने की संभावना है। अस्पताल उपाधीक्षक एसपी विश्वास ने बताया कि बिजली की समस्या का समाधान कर लिया गया है। यह अस्पताल गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं को उच्च...
सहरसा, नगर संवाददाता ।मुख्यमंत्री के सहरसा आगमन को देखते हुए बीते साल सितंबर महीने में उद्घाटन के बाद से बंद सदर अस्पताल परिसर स्थित एमसीएच अस्पताल सोमवार से शुरू होने की संभावना है। अस्पताल उपाधीक्षक एसपी विश्वास ने बताया कि बिजली सबंधित समस्या का समाधान कर लिया गया है। सोमवार से इसे शुरू कर दिया जाएगा। इस अस्पताल से न केवल गर्भवती महिलाओं को बेहतर स्वास्थ्य सेवा मिलेगी बल्कि नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य देखभाल की भी पूरी सुविधा प्रदान की जाएगी। करीब 18 करोड़ की लागत से जी-प्लस थ्री भवन में सौ बेड का मदर चाइल्ड अस्पताल का उद्घाटन बीते सितंबर महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने आनलाइन किया था।मदर चाइल्ड अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य उपकरण हैं । नवजात बच्चे के लिए भी बेहतर स्वास्थ्य उपलब्ध है । गर्भवती माताओं एवं नवजात शिशुओं को स्वास्थ्य संबंधी सुविधा एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।