सहरसा में फर्जी टिकट बुकिंग मामले में कार्रवाई, टीटीई सस्पेंड और दलाल गिरफ्तार
फर्जी आईडी पर आरक्षित टिकट बुक कर यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने में दलालों के मददगार सहरसा के एक टीटीई को निलंबित कर दिया है। अन्य की तलाश चल रही है।समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र...
फर्जी आईडी पर आरक्षित टिकट बुक कर यात्रियों से मनमाना किराया वसूलने में दलालों के मददगार सहरसा के एक टीटीई को निलंबित कर दिया है। अन्य की तलाश चल रही है।समस्तीपुर मंडल के सीनियर डीसीएम वीरेन्द्र कुमार ने दलालों के मददगार टीटीई नवरंग कुमार को निलंबित कर दिया है।
वहीं गुरुवार की सुबह तत्काल टिकट के समय सहरसा स्टेशन के आरक्षण काउंटर नंबर- 2 पास से एक दलाल को आरपीएफ ने हिरासत में लिया है। सीनियर डीसीएम ने कहा कि पूछताछ के बाद टिकट दलाल के मददगार सहरसा में कार्यरत टीटीई नवरंग कुमार पर निलंबन की कार्रवाई की गई है। उन्होंने कहा कि आरक्षित टिकट दलाली में जो भी टीटीई सहित आरक्षण कर्मी शामिल होंगे उन्हें चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।
इधर आरपीएफ इंस्पेक्टर सारनाथ के नेतृत्व में की गई छापेमारी में धराया टिकट दलाल शहर के शारदा नगर बटराहा वार्ड नंबर 27 निवासी राजाराम गुप्ता का पुत्र मिथिलेश कुमार है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने कहा कि एएसआई श्रीनिवास कुमार और हवलदार बी. पी. सिंह के साथ सादे लिबास में तत्काल टिकट के समय में छापेमारी की गई। इसमें आरक्षण काउंटर नंबर- दो से टिकट दलाल मिथिलेश कुमार को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से ट्रेन नंबर- 12948 का पटना-अहमदाबाद का तीन और ट्रेन नंबर-18625 में सहरसा-रांची के लिए दो यात्री का बना आरक्षित टिकट सहित तीन विभिन्न जगहों के लिए भरे गये और दो सादा आरक्षण फॉर्म मिले।
उन्होंने कहा कि मिथिलेश आरक्षित टिकट बनाकर मनमाना कीमत पर बेचने का गोरखधंधा करता था। बता दें कि सहरसा-अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस में बीते रविवार और सोमवार को सीनियर डीसीएम ने टीम गठित कर छापेमारी कराई थी। जिसमें 29 बर्थ खाली मिला और 25 बेटिकट यात्रियों से 30 हजार रुपए जुर्माना वसूला गया था।
फोटो : 12खवछरअऌ10- गुरुवार को आरपीएफ की हिरासत में दलाल।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।