Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSaharsa: teacher ask extortion money from BEO of sonbarsa raj and give murder threatens

सहरसा में बीइओ से शिक्षक ने मांगी एक लाख रुपये की रंगदारी, मर्डर की धमकी दी

सहरसा में सोनवर्षाराज बीइओ से एक नियोजित शिक्षक ने एक लाख रुपए रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। रविवार को बीइओ ने सोनवर्षा थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई...

सोनवर्षाराज (सहरसा)। संवाद सूत्र Mon, 1 July 2019 11:45 AM
share Share

सहरसा में सोनवर्षाराज बीइओ से एक नियोजित शिक्षक ने एक लाख रुपए रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी है। रविवार को बीइओ ने सोनवर्षा थाना में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आवेदन में सोनवर्षा बीइओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया है कि रविवार की दोपहर मध्य विद्यालय हिंदी परिसर स्थित बीआरसी कार्यालय में विभाग से संबंधित कार्यों का निष्पादन वे कर रहे थे। इसी क्रम में मोबाइल नंबर 9334568089 से मेरे मोबाइल पर कॉल आया। फोन करनेवाले ने अपना नाम प्रेचन्द्र मिश्रा उर्फ बाबुल बताया। खुद को खजुराहा गांव का रहनेवाला बता रहा था। प्रेमचंद्र ने पूछा कि क्या मेरा स्थानांतरण हो गया है। मैंने जैसे ही हां कहा, उसने जान से मारने की धमकी दी और गाली गलौज करने लगा। उसने एक लाख रुपये रंगदारी पहुंचाने को कहा। सोनवर्षा थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

मालूम हो कि प्रेमचन्द्र मिश्रा मध्य विद्यालय बेहटा में 2014 में नियोजित हुए थे। जनवरी 2018 से वह विद्यालय से अनुपस्थित हैं। उनका वेतन भी बंद है। बीइओ ने बताया कि वरीय अधिकारियों को पत्र लिखकर शिक्षक पर कार्रवाई की मांग की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें