Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरSaharsa Revenue Collection Review DM Directs Action Against Major Defaulters

सहरसा : बड़े बकायेदारों के खिलाफ करें छापामारी

सहरसा में डीएम की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। वाणिज्य कर कार्यालय द्वारा किया गया संग्रह संतोषजनक पाया गया, लेकिन बकायेदारों के खिलाफ छापामारी तेज करने और वाहन...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 23 Nov 2024 05:04 PM
share Share

सहरसा । नगर संवाददाता डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न प्राधिकृत कार्यालयों द्वारा राजस्व संग्रहण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा कर दिशा निर्देश दिए गए।वाणिज्य कर कार्यालय द्वारा अब तक किया गया राजस्व संग्रहण निर्धारित लक्ष्य के अनुसार लगभग संतोषप्रद पाया गया और राजस्व संग्रहण में तेजी लाने के उद्देश्य से बड़े बकायेदारों के विरुद्ध छापामारी अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।परिवहन कार्यालय को अधिकाधिक टीम का गठन करते हुए वाहन चेकिंग अभियान में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।खान एवं भूतत्व कार्यालय को स्थाई अवसंरचना निर्माण में समाहित रॉयल्टी संबंधित कार्यालय, निजी स्तर से नियमानुसार संगृहीत करने का निर्देश दिया गया ।अन्य प्राधिकृत कार्यालयों को भी निर्धारित लक्ष्य के अनुसार राजस्व संग्रहण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें