Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSaharsa District Bar Association Elections 933 Lawyers Vote 165 Invalid Votes Counted

सहरसा: विधिवेत्ता संघ चुनाव में 165 मत पाये गये अवैध

सहरसा में जिला विधिवेत्ता संघ के चुनाव में 1048 मतों में से 933 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। कुल 165 मत अवैध पाए गए, जिसमें विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग संख्या में अवैध मत शामिल हैं। नए निर्वाचित सदस्यों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 5 May 2025 06:05 PM
share Share
Follow Us on
सहरसा:  विधिवेत्ता संघ चुनाव में 165 मत पाये गये अवैध

सहरसा। जिला विधिवेत्ता संघ के हुए चुनाव में अध्यक्ष सहित विभिन्न दस पदों के लिए वोटिंग हुई। कुल 1048 मत में 933 अधिवक्ताओं ने मतदान किया। जिसमें सभी पदों को मिला कर 165 मत अवैध पाये गये। जानकारी अनुसार किसी पद के किसी प्रत्याशी को वोट नहीं देना और प्रत्याशी के नाम और फोटो के सामने सही से मुहर नहीं मारने सहित अन्य कारणों से मत अवैध पाए गए। अवैध मतों में अध्यक्ष पद में 13, महासचिव पद में 10, कोषाध्यक्ष पद में 6, सहायक सचिव में 7, संयुक्त सचिव में 23, उपाध्यक्ष में 17, वरीय कार्यकारिणी में 27, अंकेक्षक में 22, निगरानी सदस्य में 22 एवं कार्यकारिणी पद के लिए वोटिंग में 18 अधिवक्ता मतदाता का वोट अवैध पाए गए।

निर्वाचित सदस्यों के प्रति अधिवक्ताओं ने हर्ष जताया है। इधर सात कार्यकारिणी सदस्यों में गंगा कुमार चौधरी ने 439 मत प्राप्त कर जीत दर्ज की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें