Sadar Hospital OPD Crowded with Patients After 5 Days Cancer Center Shift to Super Specialty Hospital पांच दिन बाद खुला सदर अस्पताल का ओपीडी, उमड़ी मरीजों की भीड़, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSadar Hospital OPD Crowded with Patients After 5 Days Cancer Center Shift to Super Specialty Hospital

पांच दिन बाद खुला सदर अस्पताल का ओपीडी, उमड़ी मरीजों की भीड़

भागलपुर के सदर अस्पताल के ओपीडी में पांच दिन बाद मरीजों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से लंबी लाइनें लगी रहीं, जहां 863 मरीजों का इलाज हुआ। मरीजों को जांच के लिए विशेष कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। मायागंज...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 2 April 2025 03:19 AM
share Share
Follow Us on
पांच दिन बाद खुला सदर अस्पताल का ओपीडी, उमड़ी मरीजों की भीड़

भागलपुर, वरीय संवाददाता पांच दिन बाद खुले सदर अस्पताल के ओपीडी में सोमवार को मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी। मरीजों की भीड़ के कारण न केवल जांच-इलाज के लिए लाइन लंबी हो गई, बल्कि जांच के लिए मरीजों के पसीने छूट गये। सुबह साढ़े आठ बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हुआ तो लाइन करीब 100 मीटर तक लंबी हो गई। मॉडल हॉस्पिटल में संचालित ओपीडी में भले ही भले ही डॉक्टरों के अलग-अलग चैंबर में मरीजों का इलाज हो रहा था। लेकिन बाहर ठसाठस भीड़ भरी हुई थी। दोपहर 12:30 बजे तक करीब 650 मरीजों का इलाज हो चुका था। सदर अस्पताल के हॉस्पिटल मैनेजर आशुतोष कुमार ने बताया कि सोमवार को सदर अस्पताल परिसर स्थित माडल हॉस्पिटल में संचालित ओपीडी में 863 मरीजों का इलाज हुआ।

इलाज से ज्यादा मरीजों को जांच के लिए जूझना पड़ा

माडल हॉस्पिटल के ओपीडी में इलाज से ज्यादा तो जांच के लिए मरीजों को जूझना पड़ा। गोराडीह से आए सुधीर ने बताया कि उन्हें एक्सरे कराने में सवा एक घंटे तक इंतजार करना पड़ा। वहीं अल्ट्रासाउंड जांच कराने पहुंची इशाकचक की रजनी कुमारी ने बताया कि वे छह माह की गर्भवती हैं। जब वे अल्ट्रासाउंड जांच कराने के लिए डेढ़ बजे अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर पहुंची तो उन्हें ये कहकर वापस कर दिया गया कि अब बुधवार को ओपीडी होगी। हालांकि सेंटर के संचालकों ने बताया कि एक बजे तक 63 मरीजों का अल्ट्रासाउंड जांच की गई। वहीं सदर अस्पताल के प्रभारी डॉ. राजू ने बताया कि एक भी बिना इलाज अस्पताल से वापस नहीं गया है। चूंकि एक ही डॉक्टर के भरोसे अल्ट्रासाउंड जांच सेंटर है। इसलिए दो बजे के बाद अल्ट्रासाउंड जांच न हुआ हो।

सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में 20 बेड का होगा कैंसर सेंटर

भागलपुर, वरीय संवाददाता

मायागंज अस्पताल से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल शिफ्ट हो रहा कैंसर मरीजों का पेलिएटिव एंड कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर 20 बेड का होगा। जबकि मायागंज अस्पताल के फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में संचालित इस सेंटर पर महज दस ही बेड थे। मायागंज अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हेमशंकर शर्मा ने बताया कि सेंटर के नोडल प्रभारी डॉ. आर्य सुमंत को फैब्रिकेटेड हॉस्पिटल में संचालित पेलिएटिव एंड कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर के उपकरणों व अन्य सामानों को शिफ्ट करने का लिखित निर्देश दे दिया गया है। सोमवार से शिफ्टिंग का काम भी शुरू हो गया है। पेलिएटिव एंड कीमोथेरेपी डे केयर सेंटर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के ग्राउंड फ्लोर पर चलेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।