Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSabour Municipality Continues Demolition of Encroachments Shifts Vendors to Designated Market

सब्जी विक्रेता और दुकानदार को बड़ी हाट में किया शिफ्ट

सबौर, संवाददाता। नगर पंचायत सबौर में अतिक्रमण हटाने का कार्य गुरुवार को तीसरे दिन भी

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 20 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on

नगर पंचायत सबौर में अतिक्रमण हटाने का कार्य गुरुवार को तीसरे दिन भी कहीं-कहीं जारी रहा। अतिक्रमण हटाने के बाद, बड़ी हाट में सब्जी विक्रेता और अन्य दुकानदारों को शिफ्ट किया गया। हाट में बने शेड सहित अन्य जगहों पर बिक्री करने के लिए स्थान चिह्नित किया गया है, और दुकानदारों को लाइन से बैठकर बिक्री करने का निर्देश दिया गया है। कुछ सब्जी विक्रेता पश्चिम रेलवे केबिन, सबौर स्टेशन की ओर सड़क मार्ग पर बैठकर सब्जी बेच रहे थे, जिससे सड़क पर शाम के समय जाम लगने की समस्या पैदा हो रही थी। सबौर नगर पंचायत के उप मुख्य पार्षद डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि अस्थायी अतिक्रमण हटाकर सड़क पर लगने वाले हाट को बड़ी हाट परिसर में सभी विक्रेताओं को समान रूप से बिक्री के लिए शिफ्ट किया गया है। अब प्रतिदिन बड़ी हाट पर ही बाजार लगेगा और हाट के विकास कार्य की योजना नगर पंचायत प्रशासन बना रहा है।

इस संबंध में सबौर के सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि अस्थायी अतिक्रमण हटाने का कार्य पूरा कर लिया गया है और अब स्थायी अतिक्रमण हटाने की तैयारी की जा रही है। इसके तहत नोटिस चिपकाने से लेकर स्थल नापी तक का कार्य किया जाएगा, और इसके बाद अतिक्रमण के दायरे में आए पक्के मकान और दुकानों को भी तोड़ा जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें