अतिक्रमण हटाने के दौरान अफसर और लोगों में नोकझोंक
सबौर नगर पंचायत में मंगलवार को हटाया गया अतिक्रमण दो किलोमीटर में सड़क किनारे और
सबौर नगर पंचायत में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान सबौर प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक हुई। इस दौरान सबौर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने का कार्य सबौर हाई स्कूल चौक से लेकर छोटी और बड़ी हाट, वार्ड नंबर नौ और 10 तक लगभग दो किलोमीटर सड़क किनारे और नाले पर किया गया, जहां पक्के निर्माण, दुकानें और बोर्डों से अतिक्रमण किया गया था। इस दौरान मजदूरों के साथ स्थानीय लोगों की तू-तू-मैं-मैं हुई और हाथापाई भी हो गई। हालांकि पुलिस ने हंगामा करने वालों को शांत किया और एक व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले गई। फिलहाल अस्थायी अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं और यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। इस संबंध में सबौर सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया, क्योंकि सड़क पर दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। सबौर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य सभी स्थानों पर जारी है।
------------------------
घरवालों और मजदूरों के बीच हुई हाथापाई
अतिक्रमण हटाने के दौरान, बड़ी हाट परिसर में एक घर के सामने बने बाथरूम चापानल को तोड़ने पर प्रशासन से आपत्ति की गई, लेकिन मजदूरों ने उसे भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान घरवालों और मजदूरों के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस ने बीच-बचाव किया और एक व्यक्ति को थाना ले गई। बड़ी हाट में सभी अतिक्रमण हटाए गए। कुछ स्थानों पर लोग अपनी जमीन होने का दावा कर अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे, लेकिन सीओ ने अमीन बुलवाकर नापी करवाकर अतिक्रमण हटवाया।
----------------------------
बिहार सरकार की जमीन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी
छोटी हाट में बिहार सरकार की 28 डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अस्थायी रूप से सीमेंट और बालू से बनी दुकानों को नोटिस दिया गया है। अतिक्रमण हटने के बाद यहां सबौर नगर पंचायत कार्यालय बनाने की योजना है।
-----------------------------
कन्या मध्य विद्यालय के गेट से हटाया अतिक्रमण
राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, सबौर के मुख्य गेट पर 25 वर्षों से स्थानीय दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं द्वारा किया गया अतिक्रमण भी हटाया गया। इस गेट पर विद्यालय की स्थापना 1965 में हुई थी और अब विद्यालय के कमरे से बच्चों को रोशनी मिलने लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।