Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSabour Administration Removes Encroachment Amid Tensions with Locals

अतिक्रमण हटाने के दौरान अफसर और लोगों में नोकझोंक

सबौर नगर पंचायत में मंगलवार को हटाया गया अतिक्रमण दो किलोमीटर में सड़क किनारे और

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 18 Dec 2024 01:31 AM
share Share
Follow Us on

सबौर नगर पंचायत में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने के दौरान सबौर प्रशासन और स्थानीय लोगों के बीच नोकझोंक हुई। इस दौरान सबौर प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण हटाया। अतिक्रमण हटाने का कार्य सबौर हाई स्कूल चौक से लेकर छोटी और बड़ी हाट, वार्ड नंबर नौ और 10 तक लगभग दो किलोमीटर सड़क किनारे और नाले पर किया गया, जहां पक्के निर्माण, दुकानें और बोर्डों से अतिक्रमण किया गया था। इस दौरान मजदूरों के साथ स्थानीय लोगों की तू-तू-मैं-मैं हुई और हाथापाई भी हो गई। हालांकि पुलिस ने हंगामा करने वालों को शांत किया और एक व्यक्ति को पकड़ कर थाना ले गई। फिलहाल अस्थायी अतिक्रमण हटाने का काम जारी है। स्थायी अतिक्रमण हटाने के लिए कुछ लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं और यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी। इस संबंध में सबौर सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि आम लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अस्थायी अतिक्रमण हटाया गया, क्योंकि सड़क पर दुकानदारों और स्थानीय लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था, जिससे आवागमन में परेशानी हो रही थी। सबौर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य सभी स्थानों पर जारी है।

------------------------

घरवालों और मजदूरों के बीच हुई हाथापाई

अतिक्रमण हटाने के दौरान, बड़ी हाट परिसर में एक घर के सामने बने बाथरूम चापानल को तोड़ने पर प्रशासन से आपत्ति की गई, लेकिन मजदूरों ने उसे भी पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया। इस दौरान घरवालों और मजदूरों के बीच हाथापाई हो गई। पुलिस ने बीच-बचाव किया और एक व्यक्ति को थाना ले गई। बड़ी हाट में सभी अतिक्रमण हटाए गए। कुछ स्थानों पर लोग अपनी जमीन होने का दावा कर अतिक्रमण हटाने का विरोध कर रहे थे, लेकिन सीओ ने अमीन बुलवाकर नापी करवाकर अतिक्रमण हटवाया।

----------------------------

बिहार सरकार की जमीन से अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी

छोटी हाट में बिहार सरकार की 28 डिसमिल जमीन पर अतिक्रमण हटाने की तैयारी पूरी कर ली गई है। अस्थायी रूप से सीमेंट और बालू से बनी दुकानों को नोटिस दिया गया है। अतिक्रमण हटने के बाद यहां सबौर नगर पंचायत कार्यालय बनाने की योजना है।

-----------------------------

कन्या मध्य विद्यालय के गेट से हटाया अतिक्रमण

राजकीय कन्या मध्य विद्यालय, सबौर के मुख्य गेट पर 25 वर्षों से स्थानीय दुकानदारों और फुटकर विक्रेताओं द्वारा किया गया अतिक्रमण भी हटाया गया। इस गेट पर विद्यालय की स्थापना 1965 में हुई थी और अब विद्यालय के कमरे से बच्चों को रोशनी मिलने लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें