Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsSabour Administration Continues Anti-Encroachment Drive Fines Imposed

सबौर में अतिक्रमण हटाने का कार्य दूसरे दिन भी जारी 

सबौर, संवाददाता। सबौर प्रशासन के द्वारा नगर पंचायत सबौर में अतिक्रमण हटाने का कार्य दूसरे

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 19 Dec 2024 01:41 AM
share Share
Follow Us on

सबौर प्रशासन के द्वारा नगर पंचायत सबौर में अतिक्रमण हटाने का कार्य दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। अतिक्रमण हटाने का कार्य बड़ी छोटी हाट से लेकर फतेहपुर मनसरपुर चौक तक किया गया। जिन दुकानदार सहित अन्य अतिक्रमणकारियों को मंगलवार को सबौर नगर प्रशासन के द्वारा अतिक्रमण हटा लेने का आदेश दिया गया था। उनके द्वारा नहीं हटाने पर बुधवार को लगभग एक दर्जन से अधिक अतिक्रमण करने वाले पर प्रति अतिक्रमणकारी से 2000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया। सबौर नगर कर्मी ने बताया कि अतिक्रमण हटाने का कार्य दूसरे दिन भी जारी रहा। कई लोगों को हटा लेने का आदेश भी दिया गया था। लेकिन नहीं हटाने के बाद उससे जुर्माना वसूला गया है। उधर, सबौर नगर पंचायत में अस्थायी अतिक्रमण हटाने को लेकर सबौर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी ज्योति कुमारी ने सीओ को एक पत्र जारी कर नगर क्षेत्र में स्थायी रूप से किए गए अतिक्रमण हटाने की मांग की है। सीओ सौरभ कुमार ने कहा कि अतिक्रमण हटाने का कार्य जारी है जहां जरूरत पड़ेगी वहां अमीन से नापी भी करवाई जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें