Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRukayya Begum and Fayaz Alam Meet SP to Address Rising Theft Incidents in Bahadurganj

किशनगंज। बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना पर रोक के लिए एसपी से मिली जिप अध्यक्ष

किशनगंज। संवाददाता बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाए

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 11 Nov 2024 05:50 PM
share Share

किशनगंज। संवाददाता बहादुरगंज थाना क्षेत्र में हो रही चोरी की घटना पर अंकुश लगाए जाने को लेकर सोमवार को जिला परिषद अध्यक्ष रुकैया बेगम व पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष फैयाज अलम एसपी से मिले।एसपी सागर कुमार से मिलकर उक्त समस्या से अवगत करवाया।वहीं जिप अध्यक्ष ने एसपी को एक आवेदन भी दिया।जिसमें बताया गया है की बहादुरगंज थाना क्षेत्र अन्तर्गत इन दिनों चोरी की घटना में वृद्धि हुई है। बहादुरगंज, लोहागाड़ा, रहमानगंज आदि स्थानों में चोरी की घटना घटित हो रही है। खासकर लोहागाड़ा मार्केट में तो चोरी की घटना से आमजन अजीज हो चूके है। लोहागाड़ा बाजार में पुलिस पिकेट भी अवस्थित है।इसके वाबजूद बिना डर के लगातार चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है। साथ हीं जिले में स्मैक के सेवन का प्रचलन भी लगातार बढ़ता रहा हैं।ऐसा प्रतीत होता है कि स्मैकर द्वारा हीं चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।दिए गए आवेदन के अनुसार स्मैक के प्रचलन की रोकथाम के साथ-साथ बहादुरगंज थाना अन्तर्गत लगातार हो रहे चोरी की घटना को रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करने की कृपा की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें