जमुई : अहिल्याबाई होल्कर की मनाई गई जयंती
जमुई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पुण्यश्लोका अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती मनाई। इस कार्यक्रम में महिलाओं को प्रेरित करने के लिए उनके जीवन की प्रमुख घटनाओं का जिक्र किया गया। अंत में पुष्पों की...

जमुई । नगर प्रतिनिधि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर एकत्रीकरण कार्यक्रम में पुण्यश्लोका अहिल्या बाई होलकर की 300वीं जयंती सोमवार को मनाई। जिला प्रचार प्रमुख अभिषेक राज ने बताया कि अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में यह प्रस्ताव पारित हुआ कि संघ प्रत्येक जिले में माता अहिल्याबाई की 300वीं जयंती मनाएगा और उनके विचारों को समाज में रखेगा । इसी क्रम में प्रांत बौद्धिक प्रमुख उपेन्द्र भाई त्यागी का बौद्धिक हुआ जिसमें उन्होंने अहिल्याबाई होलकर की जीवन की प्रमुख घटनाओं का जिक्र करते हुए उनसे प्रेरणा लेने के लिए महिलाओं को प्रेरित किया। साथ ही उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों को भी याद दिलाया। कार्यक्रम का अंत पुष्पों की होली खेल कर तथा मिठाई खाकर हुआ। इस कार्यक्रम में शहर के जाने माने डॉ० सूर्यनंदन सिंह, डॉ० एस एन झा, संघ के विभाग संघचालक कुंजबिहारी बंका, जिला संघचालक प्रभात भगत, विभाग प्रचार प्रमुख बलवंत सिंह, नगर संघचालक फकीरा साह, जिला कार्यवाह निरंजन सिंह, नगर कार्यवाह शिवम् उपाध्याय, चंद्रकांत भगत, समाजसेविका पूजा आर्य, , मुरारी झा, शिवदानी वर्णवाल, आतिश सिंह, प्रवीण पाठक तथा सैकड़ों स्वयंसेवकों और समाज के प्रबुद्धजन एवं मातृशक्ति उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।