अब प्रतिदिन के ड्यूटी का अनुभव साझा करेंगे आरपीएफ जवान
वरीय अधिकारियों को बताते हैं कैसा रहा ड्यूटी का अनुभव आरपीएफ कर्मी का दिनचर्या

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सबौर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात्रि 3 बजे महिला यात्री के साथ हुई घटना के बाद आरपीएफ की टीम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चौकन्ना हो गई है। भागलपुर आरपीएफ पोस्ट ने गुरुवार से नई शुरुआत की है। इसके तहत आरपीएफ जवान प्रतिदिन अपनी ड्यूटी के दौरान के अनुभवों को अपने अन्य साथियों और वरीय अधिकारियों के साथ साझा करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को अधिक से अधिक सुरक्षा देना है। आरपीएफ अपनी दिनभर की गतिविधियों जैसे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना, यात्रियों को सहायता प्रदान करना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना, और कानून का पालन सुनिश्चित करना, से जुड़े अनुभवों को साझा करेंगे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि यह कदम यात्रियों और हमारे जवानों के बीच एक मजबूत और भरोसेमंद रिश्ता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही यह अनुभवी जवानों के अनुभवों को नए रंगरूटों तक पहुंचाने का एक प्रभावी तरीका भी है।
कोट
ड्यूटी पर जाने से पहले ब्रीफिंग की जा रही है। जवान ड्यूटी के दौरान हुए अनुभव को साझा करतें हैं। ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह के विपरीत स्थिति से निपटा जा सके। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक बिंदुओं को लेकर चर्चा होती है।
- हीरा सिंह, डिप्टी कमाडेंट, आरपीएफ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।