Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRPF Enhances Passenger Safety Measures After Incident at Sabour Railway Station

अब प्रतिदिन के ड्यूटी का अनुभव साझा करेंगे आरपीएफ जवान

वरीय अधिकारियों को बताते हैं कैसा रहा ड्यूटी का अनुभव आरपीएफ कर्मी का दिनचर्या

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:43 AM
share Share
Follow Us on
अब प्रतिदिन के ड्यूटी का अनुभव साझा करेंगे आरपीएफ जवान

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सबौर रेलवे स्टेशन पर सोमवार की रात्रि 3 बजे महिला यात्री के साथ हुई घटना के बाद आरपीएफ की टीम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चौकन्ना हो गई है। भागलपुर आरपीएफ पोस्ट ने गुरुवार से नई शुरुआत की है। इसके तहत आरपीएफ जवान प्रतिदिन अपनी ड्यूटी के दौरान के अनुभवों को अपने अन्य साथियों और वरीय अधिकारियों के साथ साझा करेंगे। इस पहल का मुख्य उद्देश्य यात्रियों को अधिक से अधिक सुरक्षा देना है। आरपीएफ अपनी दिनभर की गतिविधियों जैसे स्टेशनों और ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखना, यात्रियों को सहायता प्रदान करना, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखना, और कानून का पालन सुनिश्चित करना, से जुड़े अनुभवों को साझा करेंगे। आरपीएफ इंस्पेक्टर अमित कुमार गिरी ने बताया कि यह कदम यात्रियों और हमारे जवानों के बीच एक मजबूत और भरोसेमंद रिश्ता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। साथ ही यह अनुभवी जवानों के अनुभवों को नए रंगरूटों तक पहुंचाने का एक प्रभावी तरीका भी है।

कोट

ड्यूटी पर जाने से पहले ब्रीफिंग की जा रही है। जवान ड्यूटी के दौरान हुए अनुभव को साझा करतें हैं। ड्यूटी के दौरान किसी भी तरह के विपरीत स्थिति से निपटा जा सके। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक बिंदुओं को लेकर चर्चा होती है।

- हीरा सिंह, डिप्टी कमाडेंट, आरपीएफ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें