टीएमबीयू की शोधार्थी बीपीएसी में सफल हो बनी जेल सुपरिटेंडेंट
जेएनयू और हिंदु कॉलेज से हुई है पढ़ाई नवगछिया के पकरा की रहने वाली है
भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के इतिहास विभाग की शोध छात्रा रोहा रोमसा ने 69वीं बीपीएससी की परीक्षा में पहले ही प्रयास में 46वीं रैंक लायी है। इसके बाद उन्हें जेल सुप्रिटेंडेंट का पद आवंटित किया गया है। वे मूलरूप से नवगछिया इलाके के पकरा गांव की रहने वाली हैं। रोहा ने बताया कि उन्होंने सिविल सेवा को स्कूल से ही टारगेट कर रखा था। यही वजह है कि 12वीं से ही कला संकाय के विषयों में आगे की पढ़ाई शुरू की। उनके पिता उज्ज्वल कुमार सिंह भी बिहार प्रशासनिक सेवा से थे। वे 2011 में प्रोन्नति पाकर आईएएस बने। वर्तमान में वें ग्रामीण कार्य विभाग, पटना में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत हैं।
रोहा ने 10वीं क पढ़ाई डीएवी खगौल, पटना से 2012 में पूरी की। 2014 में डीपीएस आरकेपुरम से 12वीं करने के बाद उन्होंने हिंदू कॉलेज से स्नातक की पढ़ाई 2017 में पूरी की। फिर जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, दिल्ली से एमए पूरा किया। उन्होंने नेट की परीक्षा पास कर जेआरएफ हासिल किया। अब टीएमबीयू से शोध कर रही हैं। उन्होंने बताया कि उनकी मां वसुंधरा पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता हैं। बड़े दादा उमानाथ प्रसाद सिंह जिला जज से सेवानिवृत हुए हैं। जबकि नाना गंगाधर प्रसाद सिंह सेवानिवृत आईएएस हैं। रोहा ने बताया कि उन्होंने कोई कोचिंग नहीं की। 12वीं से लक्ष्य रखने के कारण में मन में हमेशा समाज सेवा की भावना थी। इस कारण सिविल सेवा की तैयारी शुरू की। कहा कि हर दिन वह 4-5 घंटे पढ़ाई करती थी। इसमें अखबार समेत इंटरनेट के कंटेट से मदद लेती थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।