सुपौल। रामविशनपुर में लूटपाट कर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने दबोचा
राघोपुर में हुसैनाबाद पुल के पास रविवार को बाइक पर सवार फेरिवाले से लूटपाट की घटना हुई। बदमाशों ने उसे नकद और मोबाइल लूटकर भागने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीणों की मदद से दो बदमाशों को पकड़ा गया। पुलिस...
राघोपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद पुल के पास रविवार दोपहर बाइक पर सवार फेरिवाले के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम देकर भाग रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों के सहयोग से गिरफ्तार कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। थाना में दिए गए आवेदन में पश्चिम बंगाल के कलियाचक थाना क्षेत्र के जदुपुर निवासी सायम शेख (48) ने कहा कि वह पिछले 10 सालों से धर्मपट्टी वार्ड में किराए के मकान में रहकर बाइक पर कपड़ा और फाइबर का सामान घूम घूम कर बिक्री करते हैं। रविवार दोपहर करीब 2 बजे वह बाइक से सामान लोड कर रामविशनपुर की ओर बिक्री करने जा रहे थे। इसी क्रम में हुसैनाबाद पुल के पास दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने उसे जबरन ओवरटेक कर रोक लिया। इसके बाद हथियार का भय दिखाते हुए थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि रविवार दोपहर दो सौ रुपए नकद और एक मोबाइल लूटकर रामविशनपुर की ओर भाग निकले। घटना के बाद उन्होंने शोर मचाकर इसकी जानकारी राहगीरों को दी। वहीं लोगों के सहयोग से पीछा करते हुए रामविशनपुर हाट के पास एक बाइक बीआर 50 एबी 6355 पर सवार दो बदमाशों के पास से लूटे हुए एक मोबाइल और दो सौ रूपये नकद बरामद कर लिया। वहीं सूचना पर थाना पुलिस पहुंचकर बदमाशों को अपने कब्जे में लिया।
थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान प्रतापगंज थाना क्षेत्र के दीवानगंज वार्ड 4 निवासी अमित कुमार और सुमित कुमार के रूप में की गई है। वहीं पूछताछ में आरोपियों की निशानदेही पर छुपाए गए एक देशी कट्टा को बरामद किया है।बताया कि घटना में शामिल अन्य फरार बदमाशों की पहचान कर ली गई है। जल्द अन्य बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।