VIDEO: भागलपुर में जाम में फंसे 24 ट्रक में लूटपाट, भड़का गुस्सा तो खोली पोल
भागलपुर में जाम में फंसे 24 ट्रक में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने कई ट्रक चालक और खलासी के साथ भी मारपीट की। घटना शनिवार की देर रात लगभग एक बजे जीरोमाइल थाना...
भागलपुर में जाम में फंसे 24 ट्रक में अपराधियों ने हथियार के बल पर लूटपाट की। इस दौरान अपराधियों ने कई ट्रक चालक और खलासी के साथ भी मारपीट की। घटना शनिवार की देर रात लगभग एक बजे जीरोमाइल थाना क्षेत्र स्थित बाबुपूर मोड़ के पास घटी।
बेगूसराय के साहेबपुर कमाल रघुनाथपुर के रहने वाले ट्रक चालक रणवीर यादव ने जीरोमाइल थाना में केस दर्ज कराया है। आवेदन में लिखा है कि जाम होने की वजह से ट्रक खड़ी थी। तभी तीन अपराधी हथियार हाथ में लिये केबिन में घुस गये और 35 हजार नगद व दो मोबाइल लूट लिया।
रणवीर ने अपराधियों का विरोध किया तो उनलोगों ने चालक को पीट कर घायल कर दिया। इलाज कराने के बाद वह चला गया। रणवीर ने बताया है कि वह ट्रक लेकर मिरजाचौकी जा रहा था जहां से गिट्टी लाना है। जीरोमाइल थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह ने बताया कि ट्रक चालक की शिकायत पर तीन अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
विरोध करने पर गोली मारने की धमकी दे रहे थे
शनिवार की देर रात जाम में फंसे कई ट्रक चालकों से लूटपाट की घटना हुई है। मौके का फायदा उठाकर अपराधियों ने ट्रक में घुस कर चालक व खलासी से पैसे और मोबाइल लूट लिये। रणवीर के साथ कई अन्य ट्रक चालक भी पैसे और मोबाइल लूट लिये जाने की शिकायत लेकर थाना आये पर उन्होंने लिखित शिकायत नहीं की। ट्रक चालकों का कहना है कि पैसे और मोबाइल देने से मना करने पर अपराधी उन्हें पीटने लगते और गोली मार देने की धमकी देते थे। एक ट्रक चालक ने बताया कि जाम का कारण पता करने वह ट्रक से नीचे उतरा तो उसके पास से अपराधियों ने दो मोबाइल लूट लिये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।