मधेुपरा। आधा दर्जन सड़कों का जल्द शुरू होगा निर्माण
मधेपुरा के शंकरपुर प्रखंड में 10 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों का निर्माण जल्द शुरू होगा। ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना के तहत आधा दर्जन सड़कें बनेंगी। इससे क्षेत्र के लोगों को आवागमन में...

मधेपुरा। शंकरपुर प्रखंड के लोगों की आवागमन की समस्या जल्द दूर होने की उम्मीद बनी है। करीब 10 करोड़ रुपए की लागत से प्रखंड में आधा दर्जन सड़कों के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। ग्रामीण सड़कों को मुख्य सड़क से जोड़ने की योजना के तहत सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र में सड़कों की स्थिति जर्जर रहने के कारण क्षेत्र के लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को टूटी सड़क के कारण प्रखंख कार्यालय आने- जाने में भी परेशानी उठानी पड़ रही है। सड़कों का निर्माण होने से लोगों के लिए आवागमन आसान हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।