Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRJD s Avinash Anand Advocates for Economic Empowerment in Mahadalit Tolas

अररिया : ग्रामीण क्षेत्र के महादलित टोला में हुआ राजद का जनसंवाद कार्यक्रम

फारबिसगंज । निज संवाददाता राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSat, 18 Jan 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on

फारबिसगंज । निज संवाददाता राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष मंडल अविनाश आनंद के नेतृत्व में पंचायत के महादलित टोला में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्थानीय प्रखंड के दर्जन भर पंचायत के महादलित टोला में आयोजित इस कार्यक्रम में अविनाश ने पेंशन, भू परिमार्जन ,सड़क की समस्या, खाद बीज के बढ़ते कीमत और तस्करी जैसी समस्या पर विस्तृत जानकारी ली एवं इसके निराकरण के रास्ते भी बताएं। उन्होंने नेता प्रतिपक्ष द्वारा मां बहनों को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए माई बहिन संकल्प योजना की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि तेजस्वी अगर सीएम बनते हैं तो मां बहनों को प्रत्येक माह 2500 रुपये मिलेंगे। उन्होंने इस आर्थिक मदद के मायने और इससे मिलने वाले राहत की भी जानकारी दी। इसके अलावा बताया कि किस तरह पेंशन की राशि 400 से बढ़कर 1500 किए जाएंगे तथा प्रत्येक घर 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी । उन्होंने तेजस्वी के नेतृत्व में बिहार में समृद्ध समावेशी और आत्मनिर्भर बिहार बनाने में लोगों से सहयोग मांगा। ग्रामीणों को बताया कि किस तरह तेजस्वी ने महज 17 महीने में चार लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। चिकित्सा सेवा में सुधार किया। मंडल अविनाश ने ग्रामीणों से कहा कि खासकर बेरोजगार युवा, मां बहन सहित गरीब तबके के लोग सरसरी निगाह से तेजस्वी को देख रहे हैं। यह तब संभव होगा जब आपका भरपूर आशीर्वाद मिलेगा। । किरकिचिया, ढोलबज्जा सहित कई पंचायत के महादलित टोला में राजद के वरिष्ठ नेता मंडल अविनाश ने चौपाल लगाकर खासकर महिलाओं से संवाद किया तथा तेजस्वी के लिए उनसे मदद की गुहार लगाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें