Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRJD Organizational Meeting in Supaul Discusses Election Strategy and Expansion

सुपौल : राजद की बैठक में संगठनात्मक चर्चा

सुपौल में राजद की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भाग लिया। बैठक में संगठनात्मक चुनावों और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए रणनीति पर चर्चा की गई। 17 मई के बाद पंचायत,...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 12 May 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
सुपौल : राजद की बैठक में संगठनात्मक चर्चा

सुपौल। राजद के संगठनात्मक विस्तार को लेकर पार्टी कार्यालय में सोमवार को एक अहम बैठक हुई।इसमें जिले के तमाम राजद के कार्यकर्ता और नेता शामिल हुए। बैठक में राजद के जिला निर्वाचन पदाधिकारी विनीता भारती मौजूद रही। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष संतोष सरदार ने किया। मौके पर संगठन के विस्तार के लिए चर्चा हुई। संगठन चुनाव को लेकर विस्तार पूर्वक बताया गया। इस दौरान वक्ताओं ने संगठनात्मक चुनाव को लेकर अपनी अपनी राय रखी। बैठक में संगठन के चुनाव को लेकर कई अहम जानकारी दी गई और कहा गया कि संगठन के चुनाव को लेकर 17 मई के बाद पंचायत प्रखंड और जिला स्तर पर चुनाव किया जाएगा।

इस मौके पर वक्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर संगठन के विस्तार और नई रणनीति को लेकर भी कई तरह की चर्चा की। बैठक में पूर्व विधायक यदुवंश कुमार यादव,प्रो राजेंद्र प्रसाद यादव,प्रो विजय कुमार यादव,भूप नारायण यादव,अनोज आर्य उर्फ लव यादव,रामनाथ मंडल,कारी यादव, बैद्यनाथ मेहता,महेंद्र साहू ,विद्याभूषण कुमार,मदन पासवान,सोनी कुमारी,दिनेश यादव,छाया रानी,चंद्रिका देवी,श्याम यादव,बसंत कुमार,प्रकाश यादव,नीतीश कुमार,बुच्चन यादव,सायरा खातून,संत राम,मो मुस्ताक,इरफान बिहारी, अनिल यादव,विजय यादव,जगदेव राम,सलीमा खातून,सत्यनारायण यादव,सुरेंद्र कुमार श्यामल,विनोद कुमार यादव, रामचंद्र सादा,पंकज साह, मौसम गोठिया, सीताराम मंडल,जयप्रकाश यादव, अनमोल कुमार,संतोष चौधरी,सत्यनारायण मंडल,संतोषानन्द, प्रभाकर कुमार,मोहन चौधरी,पप्पू कुमार यादव,मोहन यादव, देव नारायण मंडल,बाबुल कुमार,महादेव यादव,राजेश कुमार सहित अन्य ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें