दही-चूड़ा के बहाने राजनीतिक जमीन तैयार करने की कवायद
भागलपुर के न्यू साइकिल पट्टी में शुक्रवार को राजद का दही-चूड़ा एवं कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम हुआ। इस अवसर पर पार्टी के पदाधिकारियों ने राजद की राजनीतिक स्थिति को मजबूत करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में...
भागलपुर, वरीय संवाददाता शुक्रवार को शहर के न्यू साइकिल पट्टी में में राजद का दही-चूड़ा एवं कार्यकर्ता मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में जहां पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एक-दूसरे से मिले तो वहीं दही-चूड़ा का जायका लिया। इस कार्यक्रम के जरिए पार्टी के पदाधिकारियों ने राजद की राजनीतिक जमीन को और मजबूत करने पर जोर दिया और इसके लिए सुझाव भी दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राजद भागलपुर के प्रमंडलीय प्रभारी तारकेश्वर ठाकुर व पीरपैंती के पूर्व विधायक रामविलास पासवान मौजूद रहे। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव ने की। इस मौके पर डिप्टी मेयर प्रो. सलाहउद्दीन अहसन, गोपाल यादव, देवेंद्र मोदी, डॉ. नीतेश यादव, सीमा जायसवाल, रानी देवी, पूनम झा, डॉ. नैनिका, नेहा यादव आदि की मौजूदगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।