मृतक व्यवसायी के परिजनों से मिला राजद प्रतिनिधि मंडल
नवगछिया, निज संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक व्यवसायी विनय गुप्ता के

राष्ट्रीय जनता दल का एक प्रतिनिधि मंडल मृतक व्यवसायी विनय गुप्ता के पिता विश्वनाथ गुप्ता से मिला और उनसे घटना की जानकारी ली। बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के पूर्व अध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ने नवगछिया बाजार के हरिया पट्टी में किराना दुकानदार विनय गुप्ता की हत्या की निंदा करते हुए शोक व्यक्त किया और परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। विनय गुप्ता के हत्यारे को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा, मृतक के परिजनों को कम से कम 10 लाख मुआवजा और परिजनों को सरकारी नौकरी देने की मांग की। मृतक के परिवार को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की।
कहा कि नवगछिया पुलिस जिला एवं राज्य में अपराध का ग्राफ बढ़ा है। पुलिस प्रशासन का भय नहीं है। थाने का बाजरीकरण हो गया है। राजद प्रदेश महासचिव सह राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व प्रत्याशी शैलेश कुमार ने कहा कि डीआईजी से मांग की जाती है कि इस हत्या की जांच एसआईटी से करायी जाए। अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो राजद आंदोलन करेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।