रेलवे केबिन बंद करने को लेकर ग्रामीणों ने जताया विरोध
नवगछिया, निज संवाददाता। रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में रेलवे केबिन बंद करने को लेकर लोगों
रंगरा प्रखंड के भवानीपुर में रेलवे केबिन बंद करने को लेकर लोगों ने विरोध जताया। भवानीपुर के ग्रामीणों का कहना है रेलवे गुमटी 10बी बंद हो जाने के कारण लोगों को राष्ट्रीय उच्च पथ 31 पर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। भवानीपुर के लोगों का नेशनल हाईवे के पास 200 एकड़ से ज्यादा जमीन है। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार केबिन चालू रहने के कारण लोगों का आना-जाना लगा रहता था। रेलवे केबिन बंद हो जाने के कारण अब लोगों का उधर से आना जाना काम हो जाएगा। जिस कारण आपराधिक घटनाएं बढ़ जाएगी। मौके पर रुपेश कुमार झा, रामजी दास, लालू कुमार आदि लोगों ने बताया कि सोमवार को 11:00 बजे सभी ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों की मीटिंग रखी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।