बंद राइस मिल चालू करवाने के लिए बीडीओ से लगाई गुहार
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। प्रखंड में बंद नयागांव पैक्स चावल मिल को चालू कराने का
प्रखंड में बंद नयागांव पैक्स चावल मिल को चालू कराने का अनुरोध पैक्स अध्यक्षों और प्रबंधक ने बीडीओ को आवेदन देकर किया है। पैक्स अध्यक्षों ने दिए आवेदन में कहा है कि हम पैक्स अध्यक्षों को इस बात की चिंता सता रही है कि धान खरीद के उपरांत फिर उसे चावल बनवाने के लिए प्रखंड से बाहर किसी राइस मिल में जाना होगा। वहां से फिर चावल को एफसीआई गोदाम में पहुंचना होगा। इस आपाधापि में धान अधिप्राप्ति में विलंब हो जाएगी और किसानों को परेशानी होगा। नयागांव में प्रखंड का एकमात्र पैक्स मिल है, जो कई वर्षों से बंद पड़ा है। इस चावल मिल के चालू हो जाने से निकटवर्ती सभी पैक्स को चावल बनाने में आसानी होगी। बीडीओ संजीव कुमार ने बताया कि आवेदन पत्र मिला है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।