Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरRemoval of Guest Teachers at TMBU as Regular Positions Filled by BSUSC

टीएमबीयू में आरक्षण रोस्टर नियमों से ही हटाए जाएंगे अतिथि शिक्षक

पहले से तय नहीं थी हटाने की प्रक्रिया, विवि में पॉलिसी तय की गई नियमित

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 3 Nov 2024 11:36 PM
share Share

भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में नियमित शिक्षकों का पद बिहार राज्य विवि सेवा आयोग (बीएसयूएससी) के माध्यम से भरा जा रहा है। इस कारण टीएमबीयू में नियमित पदों के विरुद्ध बहाल अतिथि शिक्षकों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई है। टीएमबीयू में पद से ज्यादा अतिथि शिक्षकों को आरक्षण रोस्टर नियमों का पालन करते हुए हटाया जाएगा। इसके लिए विवि में पॉलिसी तय कर ली गई है। टीएमबीयू में उर्दू विषय के अतिथि शिक्षकों जब हटाने की बारी आई तो कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी का गठन किया। कमेटी ने बैठक कर सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। इसमें मेरिट के आधार पर पहले हटाने का मुद्दा उठा। चर्चा हुई कि जो ज्यादा मेधावी हैं, उन्हें शैक्षणिक रिकार्ड के आधार पर हटाया जाए, लेकिन चर्चा के दौरान कहा गया कि शिक्षा विभाग अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति में आरक्षण रोस्टर नियमों का पालन करने का निर्देश देती है। इसी अनुसार नियुक्तियां हुई हैं।

ऐसे में यदि पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षक बहाल हैं तो उन्हें आरक्षण रोस्टर नियमों का पालन करते हुए ही हटाया जाना चाहिए। साथ ही इस व्यवस्था को उर्दू विषय के अलावा अन्य विषयों के अतिथि शिक्षकों को हटाने के लिए किया जाएगा। इस पर सभी सदस्यों की सहमति हुई। इसके बाद उर्दू के शिक्षकों को आरक्षण नियमों का पालन करते हुए हटाया गया। दरअसल, जैसे-जैसे टीएमबीयू को आयोग शिक्षक नियमित शिक्षक आवंटित कर रहा है, उसकी अनुरूप अतिथि शिक्षकों को हटाने की कवायद की जा रही है।

इस संबंध में डीएसडब्ल्यू डॉ. बिजेंद्र कुमार ने बताया कि उर्दू विषय में आरक्षण रोस्टर नियमों का पालन करते हुए अतिथि शिक्षकों को हटाया गया। आगे भी यही प्रक्रिया अपनाई जाए। इसके लिए कुलपति को रिपोर्ट दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें