भागलपुर दंगा की 36 वीं बरसी पर पश्चाताप दिवस का आयोजन
भागलपुर में 24 अक्टूबर 1989 को हुए दंगों की 36वीं बरसी पर सफाली संस्थान में पश्चाताप दिवस मनाया गया। प्रो. फारूख अली ने बताया कि इस दंगे में हजारों बेगुनाह लोग मारे गए थे। रतन टाटा के नेतृत्व में दंगा...
भागलपुर, वरीय संवाददाता सराय स्थित सफाली संस्थान में गुरुवार को भागलपुर दंगा की 36 वीं बरसी पर पश्चाताप दिवस का आयोजन किया गया। प्रो. फारूख अली ने कहा कि 24 अक्टूबर 1989 को हुए दंगे में हजारों बेकसूर लोग मारे गये। यह दंगा समाज के ऊपर एक गहरा दाग है। उन्होंने बताया कि रतन टाटा के नेतृत्व में दंगा प्रभावितों के लिए तकरीबन 102 घर तमोनी नाथनगर और 50 घर सबौर चंदेरी में बना कर बसाने की कोशिश की। उनको श्रद्धा सुमन अर्पित है। मौके पर प्रो. शहीद राजा जमाल, गुलफसां परवीन, छोटू कुमार चंदन, तस्नीम कौसर, भावना कुमारी, गौतम कुमार, साधना, मो. शाद आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।