21 आशा कार्यकर्ता को स्पष्टीकरण, मानदेय कटौती
सुल्तानगंज, निज संवाददाता। रेफरल अस्पताल से जुड़ी 21 आशा कार्यकर्ता को रेफरल अस्पताल प्रभारी,

रेफरल अस्पताल से जुड़ी 21 आशा कार्यकर्ता को रेफरल अस्पताल प्रभारी, बीएचएम, बीसीएम की ओर से स्पष्टीकरण दिया गया है। दिए स्पष्टीकरण में कहा गया है कि प्रखंड अंतर्गत बंध्याकरण ऑरेशन का आशावार किए गए समीक्षोपरांत (अप्रैल 24 से मार्च 25) आप सभी की उपलब्धि असंतोषप्रद पायी गयी है। जबकि इस संबंध में कई बार समीक्षा बैठक में कार्य प्रदर्शन में सुधार के लिए निर्देशित किया गया। इसके बावजूद आप सभी के कार्य प्रदर्शन में सुधार नहीं होना, दिए गए निर्देश की अवहेलना और सरकारी कार्यक्रम के प्रति मनमाने रवैया को दर्शाता है। उक्त के आलोक में आप सभी का प्रोत्साहन राशि अप्रैल 25 की कटौती करते हुए निर्देशित किया जाता है कि मई 25 से बंध्याकरण ऑपरेशन की उपलब्धि संतोषजनक नहीं पाए जाने की स्थिति में उच्चाधिकारी को अनुशंसा कर दी जाएगी। इसे अंतिम अवसर समझें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।