Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरrecommendation of promotion of 247 teachers of BNMU Madhepura in syndicate meeting

अच्छी खबर! बीएनएमयू के 247 शिक्षकों की प्रोन्नति का रास्ता साफ, भेजी अनुशंसा

बीएनएमयू में वर्षों से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले को सिंडिकेट से मंजूरी मिली। सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने शिक्षक प्रोन्नति मामले का निपटारा किया। सिंडिकेट की बैठक सोमवार को केंद्रीय...

मधेपुरा, एक संवाददाता। Tue, 29 Jan 2019 08:49 AM
share Share

बीएनएमयू में वर्षों से लंबित शिक्षकों की प्रोन्नति के मामले को सिंडिकेट से मंजूरी मिली। सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने शिक्षक प्रोन्नति मामले का निपटारा किया। सिंडिकेट की बैठक सोमवार को केंद्रीय पुस्तकालय में कुलपति डॉ. अवध किशोर राय की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पिछले सिंडिकेट में लिये गये प्रस्ताव और कार्यवाही की संपुष्टि की गयी।

बैठक में सिंडिकेट सदस्यों ने कई मुद्दों पर विवि की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की। बैठक में ओल्ड बीएनएमयू के 247 शिक्षकों की प्रोन्नति के लिए विवि चयन समिति की अनुसंशा को अनुमोदित किया गया। बैठक में 21 फरवरी को आयोजित होने वाली सीनेट की बैठक हेतु प्रस्तावित कार्यसूची को अनुमोदित किया गया।

 साथ ही यह निर्णय लिया गया कि फरवरी 2019 से फरवरी 2020 तक विश्वविद्यालय का रजत जयंती समारोह का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए अनुमानित व्यय दस लाख रूपए को स्वीकृति प्रदान की गई। नार्थ कैम्पस में बन रहे क्रीड़ा स्थल को रजत जयंती क्रीड़ा स्थल रखने की अनुमति प्रदान की गयी।
 
बैठक में कुलपति ने कहा कि सिंडिकेट ने दीक्षांत समारोह के लिए 65 लाख रुपए स्वीकृत किया था। लेकिन तीस लाख में दीक्षांत समारोह आयोजित हुआ। डॉ. संजीव कुमार सिंह, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, डॉ. परमानंद यादव, डॉ. जवाहर पासावन एवं अन्य सदस्यों ने इसके लिए कुलपति और विश्वविद्यालय परिवार को बधाई दी। विश्वविद्यालय मुख्यालय में सत्र 2019-20 से बीएड एवं एमएड की पढ़ाई शुरू हो रही है।

सदस्यों ने कहा कि सभी संबद्ध महाविद्यालयों का 2011 से  2017 तक का परीक्षाफल श्रेणीवार 15 दिनों के अंदर राज्य सरकार को भेज दिया जाए। साथ ही अवैध भुगतान के लिए दोषी पदाधिकारी एवं कर्मचारी को दंडित किया जाए। 
यूजीसी के नियमानुसार नवनियुक्त असिस्टेंट प्रोफेसर का परीक्षीयमान अवधि एक वर्ष होगी। सभी शिक्षकों को पीएचडी इन्क्रीमेंट का लाभ दिया जाएगा। सदस्यों ने शीघ्र ही पीएचडी एडमिशन टेस्ट निकालने की जरूरत बताई। साथ ही पीएचडी धारकों को फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट जारी करने की मांग की। कुलपति ने कहा कि पैट (पीएचडी एडमिशन टेस्ट) के लिए मार्च में आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे।
 
जुलाई सत्र से रिसर्च मेथोडोलॉजी का कोर्स शुरू होगा। पीएचडी धारकों को फाइव प्वाइंट सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है।कुलपति ने सदस्यों को जानकारी देते कहा कि विश्वविद्यालय कैलेन्डर में भूपेन्द्र नारायण मंडल की जयंती को शामिल कर दिया गया है। बैठक में सदस्यों ने दीक्षांत समारोह की सफलता पूर्वक आयोजन पर खुशी जताया।
 
संबद्ध कॉलेज के छात्रों का ब्योरा भेजने की मांग:
बीएनएमयू के सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने कहा कि संबद्ध कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के  अनुदान के ेलिए 2017 तक छात्रों के परीक्षाफल की सूची सरकार को समर्पित करें। जिससे अनुदान की राशि सरकार से निर्गत किया जा सके। 

हिन्दुस्तान की खबर पर सदन में हुई चर्चा
मधेपुरा। बीएनएमयू के सिंडिकेट की बैठक में अतिथि शिक्षक बहाली में लॉ कॉलेज के लिए रिक्ति निकालने की बात कही गयी। हिन्दुस्तान अखबार ने अतिथि शिक्षक की बहाली में लॉ कॉलेज के लिए वेकैंसी नहीं निकालने को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। सदस्यों ने खबर पर संज्ञान लेते हुए रिक्ति में शामिल करने की मांग की। 

पारदर्शिता की कमी का आरोप 
मधेपुरा। बीएनएमयू के सिंडिकेट की बैठक में विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह ने विवि के वित्त पदाधिकारी की कार्यशैली पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि जो लाभ सबों को मिलना चाहिए वह नहीं हो रहा है। किसी व्यक्ति विशेष को लाभ तो दिया जा रहा है। अन्य लोग इससे वंचित हो रहे हैं। डॉ. सिंह ने विवि के कुछ पूर्व पदाधिकारी, प्राचार्य द्वारा अधिक राशि लेने पर विवि की चुप्पी पर नाराजगी जतायी। उन्होंने कहा कि वेतन सत्यापन कोषांग पटना द्वारा आये कुछ पत्रों को यहां दबा दिया जाता है। 

परिजनों के नाम पर मेडल देने पर हुई चर्चा
मधेपुरा। बीएनएमयू में सिंडिकेट की बैठक में सदस्यों ने कहा कि अगर कोई अपने खर्च से अपने परिजनों के नाम पर राशि या मेडल देना चाहते हैं तो विवि को इस दिशा में कदम उठाना चाहिए। इससे छात्रों में आत्मबल बढ़ेगा और विवि का भी नाम होगा। डॉ. संजीव कुमार सिंह ने इसके लिए कुलपति, डीन और पदाधिकारियों को बैठकर निर्णय लेने का आग्रह किया।  


इस अवसर पर प्रति कुलपति डॉ. फारूक अली, विधान पार्षद डॉ. संजीव कुमार सिंह, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, डॉ. परमानंद यादव, डॉ. जवाहर पासवान, डॉ. अरूण कुमार मिश्र, डॉ. देवानंद झा, डॉ. अरूण कुमार डीएसडबल्यू डॉ. शिवमुनि यादव, कुलानुशासक डॉ. अरुण कुमार, प्रभारी कुलसचिव डॉ. कपिलदेव प्रसाद यादव मौजूद थे।

   
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें