Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsRasyo s Seven-Day Special Camp Concludes in Bhagalpur with Community Service and Skill Development

टीटीसी के सात दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ समापन

भागलपुर में 15 फरवरी से चल रहे रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शनिवार को हुआ। शिविर में सामुदायिक सेवा, जागरूकता कार्यक्रम और कौशल विकास सत्र का आयोजन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरSun, 23 Feb 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
टीटीसी के सात दिवसीय रासेयो शिविर का हुआ समापन

भागलपुर, वरीय संवाददाता बीते 15 फरवरी से चल रहे रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन शनिवार को हो गया। शिविर के दौरान रासेयो के स्वयंसेवकों ने सामुदायिक सेवा पहल, जागरूकता कार्यक्रम व कौशल विकास सत्र का आयोजन किया। टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा आयोजित इस शिविर के समापन समारोह के शुरुआत में स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। इसके बाद मुख्य अतिथि टीएमबीयू रासेयो के समन्वयक डॉ. राहुल कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद स्वामी विवेकानंद के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। रासेयो के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो. प्रशांत रंजन दत्त ने सात दिवसीय रासेयो शिविर में हुए विविध कार्यक्रमों पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसके बाद शिविर में प्रतिभाग करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम में शिरकत किए अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापन पुष्पराज गुंजन ने किया। इस मौके पर टीटीसी के प्राचार्य प्रो. अमित कुमार दास, प्रो. अनामिका कुमारी, डॉ. नाज बानो, प्रो. एके दीक्षित, प्रो. एचपी सिंह, प्रो. साकेत बिहारी आदि की मौजूदगी रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें