Hindi Newsबिहार न्यूज़भागलपुरrampage in Maurya Express after failure of bogie AC and passengers troubled by chain pulling

मौर्या एक्सप्रेस में बोगी का एसी फेल और चेन पुलिंग से परेशान हुए ट्रेन के यात्री

गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 15028 में रिजर्वेशन टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए रविवार शाम पांच बजे से लेकर रात के नौ बजे तक का सफर अच्छा नहीं रहा। एसी फेल, चेन पुलिंग स्लीपर में भेड़-बकरी...

लखीसराय। वरीय संवाददाता Sun, 19 Aug 2018 10:52 PM
share Share

गोरखपुर-हटिया मौर्य एक्सप्रेस 15028 में रिजर्वेशन टिकट लेकर सफर करने वाले यात्रियों के लिए रविवार शाम पांच बजे से लेकर रात के नौ बजे तक का सफर अच्छा नहीं रहा। एसी फेल, चेन पुलिंग स्लीपर में भेड़-बकरी की तरह ठूंसकर सफर करने के बीच कांवरिये हंगामा और उत्पात करते रहे, लेकिन कोई सुननेवाला नहीं था। 

शाम पांच बजे समस्तीपुर से खुलने के बाद रात करीब नौ बजे किऊल पहुंचने तक ट्रेन में हंगामा होता रहा। किऊल पहुंचने पर कांवरियों की भीड़ खाली हुई, तो लोगों ने राहत महसूस की। आरपीएफ इंस्पेक्टर पंकज गुप्ता ने कहा कि सूचना मिलने पर जवानों को ट्रेन में भेजा गया। किऊल में स्थिति सामान्य हो चुकी थी।

इससे पहले जेनरल बोगियों के अलावे स्लीपर में भी पांव रखने तक को जगह नहीं थी। कांवरियों की भीड़ ने एसी बोगी पर भी अपना कब्जा जमा रखा था। सैकड़ों कांवरियों के हुड़दंग से आम यात्री तबाह थे। रही-सही कसर एसी के फेल होने ने पूरी कर दी। एसी फेल होने से सां लेने में लोगों को परेशानी होने लगी थी।
 
रोता-बिलखता रहा नवजात, कुछ नहीं कर पाए रेलकर्मी
इसी ट्रेन की एसी बोगी बी-2 में सफर कर रहे नाच भिखारी नाच फिल्म के निर्देशक, रंगकर्मी जैनेन्द्र दोस्त ने बताया कि उनका 39 व 40 नंबर बर्थ पर रिजर्वेशन था, लेकिन उन्हें दोनों सीटें नसीब नहीं थी। कांवरियों की भीड़ इतनी थी कि खुलकर सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था। जैनेन्द्र की पत्नी सरिता साज़ ने बताया कि एक माह का नवजात बच्चा रोता-बिलखता रहा। एसी मेंटेनर भी बोगी में थे, लेकिन वह कुछ नहीं कर पाए। काफी रिक्वेस्ट के बाद हुड़दंगी लड़के बरौनी के बाद चेन पुलिंग करके उतरे। किऊल आने पर राहत मिल पाई। 
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें