ओवरलोड ट्रक ने स्कूल जा रहे बच्चे को रौंदा, 20 फुट घसीटता चला गया शव
भागलपुर में एनएच-80 पर सबौर पानी टंकी के पास शनिवार सुबह ओवरलोड ट्रक ने स्कूल जा रहे बच्चे को रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक में फंसकर शव 20 फुट तक घसीटता चला गया। घटना से गुस्साए...
भागलपुर में एनएच-80 पर सबौर पानी टंकी के पास शनिवार सुबह ओवरलोड ट्रक ने स्कूल जा रहे बच्चे को रौंद दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई और ट्रक में फंसकर शव 20 फुट तक घसीटता चला गया। घटना से गुस्साए लोगों ने एनएच-80 को सुबह आठ बजे से लेकर शाम चार बजे तक आठ घंटे जाम कर दिया, जिससे दो किलोमीटर तक गाड़ियों की कतारें लग गईं।
जानकारी के मुतबिक, स्थानीय हरिजन टोला के रहने वाले सुबोध कुमार दास का छह वर्षीय पुत्र दिवाकर कुमार सुबह ब्राह्मण टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय पढ़ने जा रहा था। इसी बीच पानी टंकी के पास कहलगांव से तेजी से आ रहे ट्रक ने बच्चे को कुचल दिया। दुर्घटना के बाद भाग रहे ट्रक चालक को स्थानीय लोगों ने बाइक से पीछा कर नवटोलिया के पास पकड़ कर जमकर पीटा। चालक के सिर से अत्यधिक खून निकलने का कारण लोग उसे मरा समझकर भाग गए। मौका देख ड्राइवर भी फरार हो गया।
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवजे, सड़क पर स्पीड ब्रेकर व नो इंट्री की मांग करते हुए दोनों ओर से बांस-बल्ली लगाकर जाम लगा दिया। गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर विरोध का इजहार किया। सुबह आठ बजे लगे जाम की सूचना पाकर पहुंचे अधिकारियों की बात भी ग्रामीणों ने नहीं मानी।
दोपहर तीन बजे एसडीओ आशीष नारायण व डीएसपी विधी व्यवस्था राजेश सिंह प्रभाकर मौके पर पहुंचे और परिजनों को किसी तरह समझा-बुझाया। जिसके बाद शाम चार बजे जाम टूटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।